भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र के वैशाली नगर में सड़क किनारे खड़ी एक निजी स्कूल की बस में सोमवार देर रात आग लग गई, जिससे बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
बताया जा रहा है कि शारदा विद्या मंदिर स्कूल की यह बस वैशाली नगर स्थित टॉप एंड टाउन के पास खड़ी थी। देर रात बस के पिछले हिस्से में अचानक आग भड़क उठी।
आग की लपटें उठती देख राहगीरों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। हालांकि, दमकल कर्मचारी जब तक मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस यह जांच कर रही है कि यह हादसा था या किसी ने साजिश के तहत आग लगाई। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।