23.5 C
Bhopal

चैंपियंस की वतन वापसी: फैंस ने अलग-अलग एयरपोर्ट पर धुरंधरों का किया भव्य स्वागत, हार्दिक को ऐसे किया सलाम

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। टीम इंडिया के धुंरधरों ने रविवार को चैंपियंस ट्राफी पर भारत का नाम लिख दिया है। चैंपियंस ट्राफी फतह करने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने वतन वापसी करनी शुरू कर दी है। खास बात यह रही की इस बार सभी खिलाड़ी और टीम के अन्य सदस्य अलग-अलग एयरपोर्ट पर लैंड हुए हैं। कप्तान रोहित शर्मा, आॅलराउंडर हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग की। वहीं हेड कोच गौतम गंभीर, हर्षित राणा दिल्ली पहुंचे। अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे। जबकि रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती चेन्नई में उतरे। भारतीय खिलाड़ी भले ही अलग-अलग एयरपोर्ट पर लैंड हुए, लेकिन फैंस ने उनके स्वागत में कोई कमी नहीं की। एयरपोर्ट पर सभी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का मुंबई के छत्रपति शिवाजी हवाइ अड्डे पर फैन्स ने जोरदार स्वागत किया। ब्लैक कलर की टीशर्ट, ब्लू कैप और ब्लू जींस में एयरपोर्ट आए रोहित को देख फैन्स ने जमकर नारेबाजी की। रोहित ने भी फैन्स का हाथ उठाकर अभिवादन किया। मुंबई इंडियस ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा- आला रे। वहीं रोहित का एक और वीडियो दिखा, इसमें वो बेटी समायरा को गोद में लिए दिख रहे हैं। उनके पीछे-पीछे पत्नी रीतिका सजदेह चल रही हैं। इस दौरान फैन्स में जबरदस्त जोश दिखा। फैंस में इतना उत्साह था कि एयरपोर्ट सिक्योरिटी और सीआईएसएफ को उनको एस्कॉर्ट कर ले जाना पड़ा।

अक्षर पटेल अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरे
भारतीय टीम के एक अन्य आॅलराउंडर अक्षर पटेल अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरे। जहां प्रशंसकों की भारी भीड़ ने उनका स्वागत किया। इसी तरह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर भी मुंबई पहुंचे। उनका स्वागत करने के लिए भी फैन्स पहुंचे थे। भारतीय टीम के स्टार आॅलराउंडर हार्दिक पंड्या जैसे ही मुंबई के एयरपोर्ट पहुंचे, उनको देखकर तमाम फैन्स ने भारत माता की जय के नारे लगाए। रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने भारतीय टीम की खिताबी जीत पर कहा कि भारत के लोगों की प्रार्थना और दुआओं के कारण संभव हो सका है। भारतीय टीम जिस तरह से खेली, हम पूरे टूनार्मेंट के दौरान अजेय रहे। सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे यकीन है कि टीम भविष्य में भी इस तरह का प्रदर्शन जारी रखेगी।

फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था
भारत ने दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया और 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया था। न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 252 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने एक ओवर शेष रहते हासिल किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने सात विकेट गंवाकर 50 ओवर में 251 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 49 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 76 रन बनाकर भारत को मुश्किल से निकाला। यह भारत की सातवीं आईसीसी ट्रॉफी है। इससे पहले टीम 1983 और 2011 वनडे विश्व कप, 2007 और 2024 टी20 विश्व कप और 2002, 2013 और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी है। भारत इस पूरे टूनार्मेंट में अजेय रहा। उसने लगातार पांच मैच जीते।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे