14 C
Bhopal

राजधानी में दिनदहाड़े बैंक लूटने की नाकाम कोशिश: मिर्च स्पे्र लेकर बैंक में घुसा लेटरा, कर्मचारियों ने घेरा तो बाइक छोड़कर भागा, पहुंचा हवालात

प्रमुख खबरे

भोपाल। राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बैंक लूटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार की है। हेलमेट और मास्क पहने युवक ने मिर्च पाउडर और स्प्रे लेकर बैंक पहुंचा और कर्मचारियों को डराने लगा। उसने मिर्च का स्पे्र भी कर दिया था, जिसकी वजह से कर्मचारियों के आंखों में जलन शुरू हो गई। हालांकि युवक अपने मिशन में कामयाब नहीं हुआ। आंखों में जलन होने के बाद भी कर्मचारियों और बैंक में बैठे ग्राहकों ने उसे घेर लिया। कोशिशें नाकाम होते देख लुटेरा युवक मोटर साइकिल छोड़ वहां से भाग निकला।

वारदात पिपलानी थाना इलाके में धनलक्ष्मी बैंक में शुक्रवार शाम 4 बजे की है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर युवक को देर रात दबोच लिया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि युवक आॅनलाइन गेमिंग में लाखों रुपये गवां चुका है, उसकी भरपाई के लिए वह बैंक लूटने पहुंचा थाक हिरासत में लिए गए आरोपी से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इससे पहले आरोपी खाता खुलवाने की बात कहकर बैंक में पूछताछ करने आया था। बैंक के सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हुई है। आरोपी के पास से उसकी मोटरसाइकिल और मिर्च स्प्रे जब्त कर लिए गए हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर एक युवक पिपलानी स्थित निजी बैंक के अंदर पहुंचा। वह अपने हाथों में मिर्च पाउडर और स्प्रे लिए हुए था। उसने फिल्मी स्टाइल में बैंक कर्मचारियों को धमकाना शुरू किया। उसकी हरकत देख कर्मचारी समझ गए कि वह लूटपाट करना चाहता था। कर्मचारियों ने उसे घेर लिया तो वह बाहर की तरफ भागा। बैंक के बाहर आते ही वह अपनी बाइक छोड़कर मौके से भाग निकला।

खाता खुलवाने दी रेंट एग्रीमेंट की कॉपी
घटना की सूचना मिलते ही पिपलानी पुलिस मौके पर पहुंच गई। बैंककर्मियों ने पुलिस को बताया कि वे रूटीन वर्क में व्यस्त थे, तभी एक युवक खाता खोलने के नाम पर बैंक में आया। उसके मुंह पर मास्क था। अपना नाम संजय कुमार निवासी उज्जैन बताते हुए उसने खाता खोलने के लिए रेंट एग्रीमेंट की कॉपी दी। बैंक कर्मचारियों ने मास्क उतारने की बात कहते हुए उसे बताया कि इससे खाता नहीं खुल पाएगा। इसके बाद युवक लौट गया। शाम करीब 4 बजे वह दोबारा बैंक में आया। बैंककर्मियों पर पेपर स्प्रे करते हुए कैश काउंटर की ओर बढ़ा। इसी दौरान बैंककर्मी उसे पकड़ने के लिए अपनी सीटों से उठे तो वह गेट से बाहर निकलकर भाग गया।

गेम में लाखों रुपए हार चुका था लुटेरा
जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने लावारिस हालत में खड़ी बाइक जब्त कर आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी बाइक नंबर के आधार पर पुलिस ने देर रात युवक को दबोच लिया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि युवक आॅनलाइन गेम खेलने का आदी है। वह अपने लाखों रुपए गेम में गवां चुका है। इन रुपयों की भरपाई के लिए वह बैंक लूटना चाहता था, लेकिन सफलता नहीं मिलीक इंटरनेट से सीखा वारदात का तरीका पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी ने करीब पंद्रह दिन पहले से इंटरनेट पर बैंक लूटने के तरीके सीख रहा था। इस दौरान उसे पता चला कि मिर्च पाउडर और स्प्रे डालकर इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया जा सकता है।

तीन टीमें बनाईं, मुखबिर की मदद से पकड़ा
पिपरिया थाना प्रभारी अनुराग लाल ने बताया- आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने तीन टीमें बनाईं। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना की मदद से आरोपी को दो घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया। वह भोपाल से बाहर भागने की कोशिश में था। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी का नाम संजय कुमार पिता रामचन्द्र मालवीय (24 साल) है। वह उज्जैन का रहने वाला है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे