छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर से रेड के बाद निकल रही ईडी टीम पर हमला कर दिया गया, टीम की गाड़ी पर पत्थर फेंके गए इस घटना में कार का कांच टूट गया है, मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यह हमला तब हुआ जब ईडी के अधिकारी राज्य के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर रेड करने के बाद वहां से बाहर निकल रहे थे।
उसी वक्त घर के बाहर समर्थकों का विरोध प्रदर्शन चल रहा था, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने टीम पर हमला किया और टीम की गाड़ी पर पत्थर फेंके जिसमें कार का कांच टूट गया, समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए उनकी कार पर ईंट-पत्थरों से हमला किया।
बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान उनके समर्थक विरोध प्रदर्शन करते नजर आए थे, जब टीम कार्रवाई के बाद बाहर निकलने लगी तो लोगों ने उनपर हमला कर दिया जिससे वहां हड़कंप मच गया। ईडी ने राजेंद्र साहू और मुकेश चंद्राकर के घर पर भी छापेमारी की बताया जाता है कि वे भूपेश बघेल के करीबी हैं। वहीं इस मामले में ताजा अपडेट ये है कि ED ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को समन जारी किया है, कल मंगलवार यानी 11 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है।