15.1 C
Bhopal

दिल्ली का चुनावी रण: गरीब बच्चों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा, युवाओं को तैयारी के लिए 15 हजार, भाजपा ने संकल्प-2 में भी लुभाया मतदाओं को

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। दिल्ली फतह करने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। यही नहीं, दिल्ली के मतदाताओं को लुभाने के लिए पार्टी ने मंगलवार को दूसरा संकल्प पत्र भी जारी कर दिया। जिसमें कई बड़े वादे किए गए हैं। बता दें कि भाजपा दिल्ली के लिए तीन चरणों में संकल्प पत्र जारी कर रही है। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने आज संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी किया। भाजपा के संकल्प पत्र के दूसरे पार्ट को जारी करते हुए अनुराग ठाकुर ने मीडिया से कहा कि विकसित दिल्ली संकल्प पत्र 2025 के संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आपके सामने पहले अपनी बात रखी थी, आज उसके दूसरे भाग को लेकर मैं आप सबके सामने आया हूं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15,000 रुपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता दी जाएगी। दो बार की यात्रा और आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति भी होगी। यह मोदी की गारंटी है। जब हम विकसित भारत की कल्पना करते हैं, तो विकसित दिल्ली की एक अहम भूमिका है।

उन्होंने घरों में काम करने वालों को मान्यता देने, इनके लिए कल्याण बोर्ड बनाने और 10 लाख का जीवन बीमा, 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा देने का वादा किया। अनुराग ठाकुर ने छह महीने पेड़ मैटरनिटी लीव करने का भी वादा किया और कहा कि आम आदमी पार्टी इसमें विफल रही है। अनुराग ठाकुर ने रेहड़ी-पटरी वालों के लिए पीएम स्वनिधि योजना का जिक्र किया और कहा कि दिल्ली में करीब 1 लाख 90 हजार दुकानदारों को इसका लाभ मिला। दिल्ली में बीजेपी सरकार बनी तो लगभग चार लाख दुकानदारों को इसका लाभ मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी स्किल्ड मैन पावर वाला देश हम भारत को बनाना चाहते हैं। दिल्ली में भी हम स्किलिंग का प्रोग्राम आगे बढ़ाएंगे।

तो हम बनाएंगे बेहतर दिल्ली
अनुराग ठाकुर ने स्वास्थ्य और यातायात की समस्या का समाधान करने का वादा करते हुए कहा कि हम इनकी तरह बहाने नहीं करेंगे। केंद्र में भी मोदी सरकार है और दिल्ली में भी मोदी सरकार होगी, हम बेहतर दिल्ली बनाएंगे। उन्होंने कोविड काल में शराब व्यापारियों को लाभ पहुंचाने, अपने घर का निर्माण कर शीश महल घोटाला करने का आरोप लगाया और सीएजी रिपोर्ट विधानसभा में पेश नहीं किए जाने पर भी सवाल उठाए। अनुराग ठाकुर ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का वादा करते हुए हम सत्ता में आए तो घोटालों की जांच के लिए एसआईटी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि जो दिल्ली कभी घाटे में नहीं रहा, वह पहली बार राजस्व घाटे में होगा और ऐसा आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और आतिशी के कारण होगा।

इन समस्याओं को भी हल करेगी भाजपा
आगे कहा कि हमारी सरकार बनने पर हम स्वास्थ्य, यातायात, बिजली, पानी और परिवहन आदि से जुड़ी समस्याओं का हल करेंगे। दिल्ली वालों को बेहतर आज और बेहतर कल देने का प्रयास करेंगे। भाजपा की जहां भी सरकारें रही, जन-कल्याण उनकी प्राथमिकता और केंद्र बिंदु रहा। केंद्र सरकार में भी हमने राज्यों के सहयोग से नागरिकों की समस्याओं का जहां समाधान किया, वहीं पर उनको सुविधाएं भी दी। पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने दलालों को खत्म कर दिया है। डीबीटी के माध्यम से जन-कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया। भ्रष्टाचार के प्रति मोदी सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की है। दिल्ली के सरकारी शिक्षण संस्थानों में दिल्ली के जरूरतमंद छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने दिल्ली में आईटीआई से मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज तक, केंद्र सरकार की ओर से कराए गए कार्य गिनाए और कहा कि हमने साइंस और स्टार्टअप्स को बढ़ावा दिया है। दुनिया में हमारा देश कहीं नहीं था, अब तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन गया है।

जरूरतमंदों को केजी से पीजी तक भाजपा देगी मुफ्त शिक्षा
उन्होंने दिल्ली के जरूरतमंद छात्रों को सरकारी संस्थानों में केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा का वादा किया और कहा कि यूपीएससी और राज्य पीएससी की तैयारी के लिए हमने अलग-अलग राज्यों में योजनाएं चलाई हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एकमुश्त 15 हजार रुपये की सहायता प्रदान करेंगे। परीक्षा केंद्र की यात्रा की लागत और शुल्क की प्रतिपूर्ति दो अटेंप्ट तक हमारी सरकार करेगी। उन्होंने अनुसूचित जाति का जिक्र करते हुए कहा कि पांच साल में इस सरकार ने केवल पांच एससी छात्रों को छात्रवृत्ति दी है।

आॅटो-टैक्सी ड्राइवर्स के बच्चों को दी जाएगी स्कालरशिप
अनुराग ठाकुर ने केंद्र की ओर से चलाई जा रहीं एससी कल्याण योजनाएं गिनाते हुए कहा कि हम दिल्ली में तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रम के छात्रों के लिए डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के नाम पर योजना शुरू कर एक हजार रुपये प्रति माह स्टाइपेंड देंगे। हम दिल्ली के युवाओं के सपनों को साकार करेंगे। उन्होंने आॅटो वालों के लिए कोई कल्याणकारी योजना लागू नहीं करने का आरोप आम आदमी पार्टी पर लगाया और आॅटो-टैक्सी वेलफेयर बोर्ड का गठन करने, 10 लाख तक का जीवन बीमा, पांच लाख तक का एक्सीडेंटल बीमा कवर देने का वादा किया। अनुराग ठाकुर ने आॅटो-टैक्सी ड्राइवर्स के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने पर स्कॉलरशिप देने का भी वादा किया और इंश्योरेंस कराने पर उसमें भी रियायत देने का वादा किया।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे