नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल नए साल की शुरुआत में कभी बज सकता है। ऐसे में अब राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। यहीं नहीं सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी ने अपने सभी 70 उम्मीदवारों का ऐलान भी कर दिया है। वहीं अब कांग्रेस ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में मंगलवार को पार्टी ने सीईसी की बैठक की। सूत्रों की मानें तो बैठक में करीब तीन दर्जन सीटों पर पर मंथन हुआ। जिसमें से 28 सीटों पर पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए हैं,जबकि 7 सीटों को होल्ड पर रखा गया है। बता दें कि कांग्रेस इससे पहले 21 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी हैं।
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस ने सीमापुरी से राजेश लिलोठिया, जंगपुरा से फरहाद सूरी, मटिया महल से आसिम अहमद और बिजवासन से देवेंद्र सहरावत का नाम फाइनल किया है। वहीं बैठक में सीएम आतिशी के सामने कालकाजी सीट से अलका लांबा का नाम तय किया गया। उल्लेखनीय है कि आसिम अहमद खान और देवेंद्र सहरावत दोनों आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक रह चुके हैं। दोनों नेताओं ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया। बताया जा रहा है कि यह कांग्रेस सीईसी की दूसरी बैठक थी।
कांग्रेस 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट कर चुकी है जारी
वहीं इससे पहले कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 21 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा था। नई दिल्ली सीट से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को टिकट दिया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। पार्टी बूथ स्तर पर काम करने में जुटी हुई है। सोमवार 23 दिसंबर 2024 को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए घोषणा पत्र तैयार करने को लेकर दिल्ली कांग्रेस के नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि “केवल वही वादे किए जाने चाहिए, जिन्हें पूरा किया जा सके। कांग्रेस केवल बातें करने में विश्वास नहीं रखती है।
फरवरी के पहले या दूसरे हफ्तें में हो सकते हैं चुनाव
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में फरवरी के पहले या दूसरे हफ्ते में चुनाव हो सकते हैं। 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी, 2025 को खत्म हो रहा है। 2020 में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 और 2015 में 67 सीटें जीती थीं।