भोपाल। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 27 जनवरी से जय बापू-जय भीम-जय संविधान अभियान की शुरूआत करने जा रहे हैं। राहुल यात्रा की शुरूआत बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू से करेंगे। जिसको लेकर वह भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। इसी कड़ी में अब उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला। परमार ने तो यहां तक कह दिया है कि विदेशी मां का बेटा कभी भी देशभक्त नहीं हो सकता। बता दें कि इससे पहले कल सोमवार को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी राहुल की यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें क्षमा यात्रा निकाली चाहिए और अंबेडकर की मूर्ति के सामने उठब-बैठक लगाकर माफी उनसे माफी मांगनी चाहिए।
मंत्री परमार ने मंगवाल को राजधानी में मीडिया से बातचीत के दौरान के कहा कि ‘विदेशी मां का बेटा कभी देशभक्त नहीं हो सकता है’। राहुल गांधी देश के राष्ट्रीय विचार का विरोध करते-करते भारतीय राज्य के खिलाफ बोलने का साहस करने लगे हैं। राहुल गांधी के आचरण लगातार देशद्रोहिता की तरफ बढ़ रहे हैं’। उन्होंने कहा कि चाणक्य के समय चंद्रगुप्त मौर्य ने एक विदेशी महिला से शादी की थी। तब उन्होंने शर्त रखी थी कि विदेशी महिला से पैदा हुआ पुत्र कभी मगध सम्राट नहीं होना चाहिए। यह वचन चंद्रगुप्त मौर्य को देना पड़ा था।
कांग्रेस में निचले स्तर तक गुटबाजी
वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी द्वारा मप्र कांग्रेस की गुटबाजी को कैंसर बताए जाने पर भी उच्च शिक्षा मंत्री परमार ने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी ने सही कहा कि कांग्रेस समाप्त हो जाएगी। कांग्रेस में निचले स्तर तक गुटबाजी है। पंचायत स्तर तक गुटबाजी है। बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा था कांग्रेस में फैली गुटबाजी को कैंसर बताया था। उन्होंने कहा था कि अगर यह खत्म नहीं हुआ तो हम खत्म हो जाएंगे।