15.1 C
Bhopal

निवेशकों को रिझाने सीएम मोहन कल जाएंगे पुणे, उद्योग जगत की जानी-मानी हस्तियों से वन-टू-वन करेंगे बात

प्रमुख खबरे

भोपाल। मध्यप्रदेश की कमान संभालने के बाद से मुख्यमंत्री मोहन यादव मप्र में निवेश करने के लिए निवेशकों रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यही नहीं, उन्होंने अब तक कई जिलों में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में आयोजित कर चुके हैं, जिसमें 4 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। अब वह राज्य में निवेश की संभावनाओं को और अधिक प्रोत्साहित करने के लिए कल बुधवार को पुणे के दौरे पर जा रहे हैं। जहां सीएम पुणे की होटल में इंटरेक्टिव सेशन का आयोजन कर उद्योग जगत के प्रमुख हस्तियों और निवेशकों से वन-टू-वन संवाद करेंगे।

पुणे में इंटरेक्टिव सेशन में उद्योग जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड के चेयरमैन संजय किर्लोस्कर विशेष अतिथि होंगे, जबकि पिनेकल इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सुधीर मेहता नेटवर्किंग डिनर की मेजबानी करेंगे। फोर्स मोटर्स के चेयरमैन डॉ. अभय फिरोदिया और ब्रिजस्टोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हिरोशी योशिजाना भी इस सत्र में अपने अनुभव और सुझाव साझा करेंगे।

बैठक में इन क्षेत्रों में निवेश पर की जाएगी चर्चा
सत्र में मप्र में फिनटेक, आईटी, आईटीईएस, एग्रीटेक, खाद्य प्रसंस्करण, फार्मा, स्वास्थ्य सेवाओं, आॅटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक वाहन, कौशल विकास और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी। प्रमुख सचिव एमएसएमई राघवेन्द्र कुमार सिंह एडवांटेज एमपी और राज्य में निवेश के अवसरों पर प्रकाश डालेंगे। वहीं एडिशनल मैनेजिंग डायरेक्टर पर्यटन विभाग बिदिशा मुखर्जी पर्यटन के क्षेत्र में निवेश के अवसरों की जानकारियां देंगी’ अतिरिक्त मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग संजय दुबे आईटी, आईटीईएस और ईएसडीएम सेक्टर में निवेशकों को राज्य की नीतियों और परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी देंगे।

अब तक मप्र को 4 लाख करोड़ के मिल चुके हैं निवेश
ज्ञात हो कि सीएम मोहन ने मध्यप्रदेश को निवेश-अनुकूल नीतियों, उत्कृष्ट बुनियादी ढाँचे और कुशल मानव संसाधन के माध्यम से निवेश का प्रमुख केंद्र बनाने का लक्ष्य रखा है। अब तक राज्य को 4 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए यह सत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, और कोयंबटूर में इंटरेक्टिव सेशन आयोजित किए जा चुके हैं, जो निवेशकों के साथ मजबूत संवाद स्थापित करने में सफल रहे हैं। यह प्रयास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में 24 और 25 फरवरी में भोपाल में होने वाली “ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट” की तैयारियों का हिस्सा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे