18.4 C
Bhopal

सीएम ने सागर को दी करोड़ों की सौगात, उज्ज्वला योजना से जुड़ी 24 लाख बहनों के खातों में डाले 26 करोड़, किया बड़ा ऐलान भी

प्रमुख खबरे

सागर। सोमवार को सागर जिले का गौरव दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। इस दौरान सीएम मोहन ने 642 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसमें लाखा बंजारा झील जीर्णोंद्धार और निगम नया भवन भी शामिल हैं। इसके अलावा सीएम ने उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 24 लाख से अधिक लाड़ली बहनों के खातें 26 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की। वहीं सीएम ने ऐलान किया की गौरझामर नगर परिषद, बंडा बरा नगर पंचायत और नरयावली नगर पंचायत का दर्जा दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सागर के गौरव दिवस एवं जनकल्याण पर्व पर नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी। सीएम ने कहा कि सागर के गौरव दिवस एवं जनकल्याण पर्व पर कहा है कि सागर में कैंसर अस्पताल एवं रानी अवंतीबाई विश्वविद्यालय में विधि संकाय शुरू होगा। बुधवार 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर शुरू होने जा रही केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुन्देलखंड की तस्वीर और तकदीर बदलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लाखा बंजारा ने यहां झील का निर्माण कर लोगों को पेयजल की समस्या से निजात दिलायी। उनके यह महान कार्य सदा स्मरणीय हैं। मैं उनकी इस महानता को नमन करता हूं।

शौर्य और बलिदान के लिए जानी जाती है बुंदेलखंड की धरा
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराजा छत्रसाल और आल्हा-ऊदल के शौर्य और बलिदान के लिए यह बुंदेलखंड की धरा जानी जाती है। अब बुंदेलखंड क्षेत्र का नया इतिहास लिखा जाएगा जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 दिसम्बर को छतरपुर जिले के खजुराहो में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी की नदी जोड़ने की परिकल्पना को साकार करने के लिए केन-बेतवा लिंक परियोजना का भूमिपूजन करेंगे। सीएम ने कार्यक्रम में मौजूद जनसमुदाय को मुट्ठी बांधकर परियोजना के भूमि-पूजन कार्यक्रम में आने का संकल्प दिलाया।

सागर की विभूतियों का गौरव दिवसपर किया गया सम्मानित
सागर गौरव दिवस के उपलक्ष्य पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी सहित सागर की विभूतियों जिन्होंने पूरे देश-विदेश में सागर का नाम रोशन किया है, उन्हें शॉल श्रीफल और डॉ हरिसिंह गौर की मूर्ति भेंटकर सम्मानित किया। इनमें पद्म रामसहाय पांडे लोक कलाकार, गोविंद नामदेव अभिनेता, मेजर जनरल कृष्णन, अरुण भट्ट सेवानिवृत्त आईएएस, डॉ. स्कंद त्रिवेदी वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ, गौरव भारिल्ल आईआरएस,अनूप जैन आईआरएस, रमेश के दवे सेवानिवृत्त पीसीसीएफ शामिल है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सागर का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वालीं विभूतियों को सम्मानित करने पर प्रसन्नता जताई।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे