35.1 C
Bhopal

गुड गवर्नेस पर फोकस्ड छग सरकार का बजट, मीडिया के लिए भी सौगात

प्रमुख खबरे

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र जारी है। आज सोमवार 3 मार्च को छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी सोमवार 3 मार्च को विधानासभा में साल 2025 का बजट पेश किया। 1.65 लाख करोड़ का बजट पेश करते हुए अपने भाषण में वित्तमंत्री ने पत्रकारों की सम्मान राशि कर्मचारियों का डीए बढ़ाने जैसी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं हैं। गुड गवर्नेंस पर फोकस्ड इस बजट में हर सेक्टर के लिए सौगातों का पिटारा है

पेट्रोल में लगने वाले वेट टैक्स  में 1 ₹ की कमी की जाएगी

CISF की तरह SISF का होगा गठन

जनसंपर्क विभाग के लिए 550 करोड़ का प्रावधान

रायपुर प्रेस क्लब के रिनोवेशन के लिए एक करोड़ का प्रावधान

पत्रकारों की सम्मान राशि 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार करने की घोषणा

सरकारी कर्मचारियों का DA अब 53 प्रतिशत

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के लिए 3 करोड़ का प्रावधान

3200 अतिरिक्त बस्तर फाइटर्स के पदों का मंजूरी

नई योजना सुगम यातायात योजना के लिए 25 करोड़

पंचायत से ब्लॉक मुख्यालयो को जोड़ा जाएगा

बस्तर सरगुजा प्राधिकरण के लिए 50 -50 करोड़ का प्रावधान

हाफ बिजली बिल के लिए 1 हजार करोड़ का प्रावधान

पंजीयन में लगने वाला 12 शेष समाप्त करने का फैसला

5 नए साइबर थाने खोले जाएंगे

सरगुजा अंचल के लिए बजट में अनेक प्रावधान

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए 110 करोड़ की अतिरिक्त राशि दी जाएगी

बलरामपुर में प्रयास स्कूल के लिए 20 करोड़ का प्रावधान

अंबिकापुर में इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए बजट में प्रावधान

सरगुजा में स्टेडियम निर्माण के लिए राशि स्वीकृत

बलरामपुर, राजनादगांव में प्रयास स्कूल खोले जायेंगे

बस्तर ओलंपिक के लिए बजट में प्रावधान

बस्तर मढ़ई, बस्तर मैराथन के लिए बजट में प्रावधान

नियद नेल्लानार योजना के लिए 25 करोड़ का प्रावधान

मेकाहारा में IVF उपचार की सुविधा मिलेगी

चरण पादुका योजना के लिए 50 करोड़ का प्रावधान

खाद्य सुरक्षा के लिए 5326 करोड़ का प्रावधान

डेयरी क्षेत्र को बढ़ावा देने 90 करोड़ का प्रावधान

महतारी वंदन योजना के लिए 5500 करोड़ का प्रावधान

रेडी टू ईट का काम अब महिला स्व सहायता समूह को दिया जाएगा

8 लाख महिला सदस्य को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य

नवा रायपुर के लिए 100 एकड़ में मेडी सिटी की योजना

ई बस संचालन के लिए 10 करोड़ का प्रावधान

कृषक उन्नत योजना के लिए 10 हजार करोड़ का प्रावधान

भूमिहीन हीन कृषक मज़दूरों के लिए 600 करोड़ का प्रावधान

कृषि आपदा के लिए राज्यांश के लिए 600 करोड़ का प्रावधान

दलहन तिलहन  फसलों की खरीदी के लिए 80 करोड़ का प्रावधान

कृषक समग्र विकास के लिए 150 करोड़ का प्रावधान

गन्ना कृषकों को बोनस के लिए 60 करोड़ का प्रावधान

पंचायतों के सड़कों को जोड़ने के लिए

मुख्यमंत्री रिंग रोड योजना की शुरुआत होगी

बजट में 100 करोड़ का प्रावधान

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 15000 आवास बनेंगे

जिला चिकित्सालयों में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार

एडवांस लेबारिटी निर्माण के लिए 45 करोड़ का प्रावधान

इस बार का बजट “GATI” पर फोकस

G – गुड गवर्नेंस

A – एक्सीलरेटिंग इन्फ्रस्ट्रक्चर

T – टेक्नोलॉजी

I – इन्ड्रस्ट्रियल ग्रोथ

स्कूल और कॉलेजों के खाली पदों में 20 हजार  भर्तियां

आदिवासी साहित्य को बढ़ावा देने दो नए संग्रहालय शुरू किए जाएंगे

फूड प्रोसेसिंग पार्क के लिए 17 करोड़ का प्रावधान

माना कैंप में दिव्यांग विद्यालय बनाया जाएगा

दोपहिया वाहन वालों को भी पीएम आवास ग्रामीण योजना का लाभ मिलेगा

PM आवास ग्रामीण के लिए 8500 करोड़ का प्रावधान

आबकारी विभाग की निगरानी के लिए सेंट्रल कमांड सेंटर के लिए 3 करोड़ का प्रावधान

उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 1420 करोड़

पिछले साल से दुगुना का प्रावधान

चैंबर कार्यालय के लिए नवा रायपुर में जमीन दी जाएगी

नवा रायपुर में फार्मास्युटिकल पार्क के लिए 195 करोड़

युवाओं के रोजगार और कौशल विकास के लिए 26 करोड़

नवा रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की स्थापना लिए 50 करोड़ का प्रावधान

पर्यटन को बढ़ावा देने  होम स्टे पॉलिसी लाई जाएगी

इसके लिए 5 करोड़ का प्रावधान

भर्ती के लिए प्रक्रिया तेज की जाएगी

12 नए नर्सिंग कॉलेज शुरू करने मंजूरी

नर्सिंग कॉलेज के लिए 34 करोड़ का प्रावधान

6 फिजियोथैरेपी कॉलेज शुरू करने लिए 6 करोड़ का प्रावधान

डोंगरगढ़ में परिक्रमा पथ के लिए 59 करोड़ का प्रावधान

Y शेप के पुल के लिए 21 करोड़ का बजट

राजिम कुंभ के लिए 8 करोड़ वित्तीय प्रावधन

तीर्थ यात्रा के लिए 15 करोड़ का प्रावधान

उत्कृष्ट कार्य करने सीएम एक्सीलेंस अवार्ड दिया जाएगा

इसके लिए बजट में एक करोड़ का प्रावधान

राम लला दर्शन योजना 36 करोड़ ₹ का प्रावधान

फूड पार्कों की स्थापना के लिए 17 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया

नए औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना के लिए 23 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया

उद्योग विभाग के बजट को पिछले साल से दोगुना किया गया

राजधानी के विकास के लिए NCR की तर्ज पर SCR का गठन (स्टेट कैपिटल रीजन)

स्टेट कैपिटल रीजन के लिए पांच हजार करोड़ का प्रावधान किया गया

जल जीवन मिशन के लिए 4500 करोड़ का प्रावधान

पंडरी से मोवा फ्लाई ओवर निर्माण का होगा निर्माण

न्यायालयों के कंप्यूटरीकरण के लिए 37 करोड़ की राशि का प्रावधान

नवाचारों को प्रोत्साहित करने 5 करोड़ का प्रावधान

मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना की शुरुआत की जाएगी

मोबाइल कनेक्टिविटी से सुदूर गांवों को जोड़ा जाएगा

14 नगर निगमों के लिए मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना

मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के लिए 500 करोड़ का वित्तीय प्रावधन

14 नगर निगमों में विकास के लिए विशेष योजना

मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना प्रारंभ की जाएगी

500 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया

रायपुर में केनाल रोड का विस्तार होगा

एक्सप्रेस वे के दूसरे भाग का निर्माण किया जाएगा

सड़क निर्माण के बजट में 20 प्रतिशत की वृद्धि

सड़कों के लिए रोड प्लान 2030 तैयार

मुख्यमंत्री रिंग रोड योजना शुरू होगी

रिंग रोड योजना के लिए 100 करोड़ का प्रावधान

CM एक्सीलेंस अवार्ड देने का निर्णय

अवॉर्ड के लिए बजट में एक करोड़ का प्रावधान

दंतेवाडा में खुलेगा नया मेडिकल कॉलेज

DMF फंड से मेडिकल कॉलेज का होगा निर्माण

ई ऑफिस प्रणाली,डिजीटल गवर्नेंस के लिए 10 हजार करोड़ का प्रावधान

सीएम सुशासन फेलोशिप शुरू करने का निर्णय

इसके लिए बजट में 10 करोड़ का प्रावधान

20 विभागों में 216 सुधारों को लागू किया जाएगा

सुगम ऐप से रजिस्ट्री को रोकने का प्रयास

सीएम सुशासन फेलोशिप योजना लागू की जाएगी

इसके लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया जाएगा

 

 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे