लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को 393 सीटों पर जीत मिली है। जीत के बाद गठबंधन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कद बढ़ गया है। पार्टी कार्यकर्ताओं में भी पूरा जोश है। इस बीच पटना में नीतीश कुमार के दिलचस्प पोस्टर लगाए गए हैं।
समीक्षा में भाजपा के प्रदर्शन को लेकर अहम बैठक होगी, जिसमें यूपी में हार पर खास फोकस होगा। इस बैठक में सभी एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्रियों को भी बुलाया गया है। दिल्ली पहुंचे सभी नेताओं के अलग-अलग भाजपा के शीर्ष नेताओं से भी मिलने की भी चर्चा है।