30.8 C
Bhopal

सूबे में गेहूं की बंपर पैदावार: मप्र सरकार ने 1 लाख किसानों से खरीदे 10.25 लाख मीट्रिक टन, 15 लाख ने कराया है रजिस्ट्रेशन

प्रमुख खबरे

भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल गेंहू की बंपर पैदावार की संभावना है। ऐसा इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि सूबे में अभी आधे से ज्यादा गेहूं की फसल कटना बाकी है। लेकिन मप्र सरकार तीन अप्रैल तक ही एमएसपी रेट पर 10.25 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी कर चुकी है। यह जानकारी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने गुरुवार को दी है। बता दें कि इस वर्ष अभी तक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये 15 लाख 9 हजार से अधिक किसानों ने पंजीयन करवाया है। किसान अब 9 अप्रैल तक पंजीयन करा सकते हैं।

मंत्री राजपूत ने बताया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर प्रदेश में अभी तक एक लाख 25 हजार 631 किसानों से 10 लाख 25 हजार 735 मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया जा चुका है। किसानों को उपार्जित गेहूं का भुगतान भी लगातार किया जा रहा है। अभी तक 1794 करोड़ 82 लाख रुपए का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए है और राज्य सरकार द्वारा 175 रुपए प्रति क्विंटल बोनस दिया जा रहा है। इस तरह से गेहूँ की खरीदी 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है।

जिलों की स्थिति
जिले वार बात करें तो उज्जैन में एक लाख 93 हजार 362, सीहोर में एक लाख 61 हजार 737, देवास में 90 हजार 740, शाजापुर में 92 हजार 613, इंदौर में 69 हजार 558, भोपाल में 74 हजार 75, राजगढ़ में 66 हजार 47, मंदसौर 42 हजार 909, आगर मालवा में 40 हजार 550, धार में 33 हजार 249, विदिशा में 54 हजार 474, हरदा में 24 हजार 45, खण्डवा में 16 हजार 654, रतलाम में 19 हजार 743, नीमच में 6362, नर्मदापुरम में 8140, झाबुआ में 5710, रायसेन में 14183, बैतूल में 2431, दमोह में 3557, खरगौन में 565, गुना में 1057, सागर में 1053, नरसिंहपुर में 221, छिंदवाड़ा में 185, अशोकनगर में 119, सिवनी में 1313, सतना में 926, मंडला में 90, दतिया में 43 और अलीराजपुर में 24, मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया जा चुका है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे