जबलपुर। मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने मध्यप्रदेश की जनता को भिखारी बता दिया है। जिसके बाद से मप्र का सियासी पारा हाई हो गया है। कांग्रेसी नेता एक-एक एक कर भाजपा को अपने निशाने पर ले रहे हैं। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और पूर्व सीएम कमलनाथ के बाद अब पीसीसी में मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने भाजपा पर हमला बोला। साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया है कि पटेल के बयान को लेकर कांग्रेस सभी मंत्रियों के बंगलों का घेराव कर प्रदर्शन करेगी।
मुकेश नायक ने कहा, बीजेपी प्रदेश में अलग-अलग वर्ग के हितग्राहियों को भिखारी समझती है। प्रदेश की जनता का अपमान कर रही है। भाजपा के लोग सत्ता के मद में चूर हैं। खा-खा कर मोटे हो गए, 4 घंटे खाकर सोते रहते हैं। कांग्रेस पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगी और मंत्रियों का घेराव करेगी। बता दें कि कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल बीते शनिवार को राजगढ़ के सुठालिया एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है। कोई नेता आता है तो उसे टोकरी भरके कागज पकड़ा दिए जाते है। मंच पर माला पहनाकर पत्र थमा दिए जाते है। लोगों को लेने की जगह देने की मानिसता होनी चाहिए। ये लोग समाज को कमजोर कर रहे है। मंत्री पटेल ने कहा कि मैने कभी किसी से कुछ नहीं मांगा। हालांकि विवाद को बढ़ता देख प्रहलाद पटेल ने अपने बयान पर सफा दी है।
स्वाभिमान से समाज को खड़ा करना कोई अपराध नहीं: मंत्री की सफाई
मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा, ये सामाजिक मंच पर दिया गया बयान था। स्वाभिमान से समाज को खड़ा करना कोई अपराध नहीं। ये मेरे स्वजातीय भाइयों के बीच कहीं हुई मेरी व्यक्तिगत बात है, जिसे मैं पहले से करता आया हूं। पूरा बयान पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है।उन्होंने आगे कहा, ह्लकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का मामले को लेकर बयान सामने आया है। जीतू पटवारी को मुझसे और मेरी पार्टी से माफी मांगनी चाहिए। मंच में कांग्रेस के लोग भी मौजूद थे। बिना सोचे समझे मुझे और मेरी पार्टी को कठघरे में खड़ा करना जीतू पटवारी की आदत है।