15.7 C
Bhopal

अवैध कब्जा हटाने पहुंची टीम को भड़के भाजपा विधायक, SDM को जमकर लताड़ा, जोनल अफसर को भी कहे अपशब्द, वीडियो वायरल

प्रमुख खबरे

इंदौर। इंदौर की 5 नंबर विधानसभा सीट से विधायक महेंद्र हार्डिया का सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह एसडीएम प्रदीप सोनी को फोन पर ही जमकर लताड़ लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं विधायक जोनल आॅफिसर को जूते मारने की बात कह रहे हैं। वीडियों में यह भी कहते दिखाई दे रहे हैं कि हमसे तो कलेक्टर भी बात कर लेते हैं, लेकिन वह तो बात करने के लिए भी तैयार नहीं है। यह पूरा मामला इंदौर में अतिक्रमण से हटाने जुड़ा हुआ है।

दरअसल, नगर निगम की टीम बुधवार को जंजीरवाला चौराहा से मालवा मिल के बीच फुटपाथ पर हुए कब्जों को हटाने पहुंची थी। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने क्षेत्र के पार्षद और एमआईसी सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया को बुला लिया। खास बात यह रही की अचानक कुछ देर बाद ही विधायक महेंद्र हार्डिया भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने अतिक्रमण हटाने गई टीम में शामिल एसडीए को फोन पर जमकर फटकार लगाई। इसके बाद विधायक ने विधायक ने अतिक्रमण के लिए जगह चिह्नित करने वाले जोनल अफसर को जूते लगाने की बात भी कही है।

विधायक के विरोध के बाद लौटा अमला
हार्डिया ने एसडीएम प्रदीप सोनी को कॉल किया तो उन्होंने फोन अटेंड नहीं किया। इससे विधायक नाराज हो गए। जब सोनी से बात हुई तो उनको खरी-खोटी सुना दी। विधायक ने कहा कि आप क्या कलेक्टर से बड़े हो गए हो। आप तो कलेक्टर बने हुए हो। मेरे कार्यकर्ताओं ने आपसे मेरी बात करवाने के लिए कहा था न, लेकिन आपने बात नहीं की? कौन है जोनल आॅफिसर उसको जूते मारेंगे। विधायक हार्डिया के विरोध के बाद आखिरकार निगम की टीम यहां से लौट गई। इसके बाद टीम ने कुछ दूर आगे चलकर जंजीरावाला चौराहे के पास दो-तीन छोटे अवैध कब्जे मुक्त कराए और फिर कार्रवाई रोक दी।

यह बोले विधायक
इस पूरे मामले में विधायक हार्डिया ने कहा- यदि फुटपाथ पर अतिक्रमण हैं तो निशान बनाकर जनप्रतिनिधि को बताएं। वे खुद हटवाएंगे, लेकिन फुटपाथ के बहाने दुकान अंदर तक तोड़ने की कार्रवाई की जा रही थी। एसडीएम के व्यवहार को लेकर कलेक्टर को शिकायत भी की है। मैं खुद मौके पर गया था। पूरे शहर में अवैध निर्माण हुए हैं, तो क्या सभी हटा देंगे। सिलेक्टिव कार्रवाई क्यों की जा रही है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे