19.5 C
Bhopal

दिल्ली फतह करने भाजपा ने झोंकी ताकत: पीएम बोले- यहां की जनता नहीं भूल सकती घोटालों को, तीन दिन बाद दिल्ली में विकास का नया बसंत

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है। ऐसे में कल सोमवार को चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। इससे पहले भाजपा ने आम आदमी पार्टी सत्ता से को बेदखल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के दिग्गज नेता धुआंधार चुनावी सभाएं और रैलियां कर रहे हैं। शनिवार को चुनावी सभा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में चुनावी सभा की और आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस पर हमलों की बौछार की। पीएम ने बजट में 12 लाख की सालाना कमाई को टैक्स फ्री किए जाने का भी जिक्र किया।

पीएम मोदी ने दिल्ली के आरके पुरम में चुनावी रैली से आप को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि दिल्ली में वोटिंग से पहले ही झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं। आपदा के नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। बता दें कि आप के 8 विधायकों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन कर ली है। इसी को लेकर पीएम ने आप पर हमला बोला। पीएम ने आगे कहा कि आपदा पार्टी ने यहां के 11 साल बर्बाद कर दिए हैं। सरकार वो अच्छी है जो बहाने बनाने के बजाय दिल्ली को सजाने-संवारने में ऊर्जा लगाए। मेरी दिल्ली के हर परिवार से प्रार्थना है कि राज्य में हमें आप सबकी दिल्ली वासियों की सेवा का अवसर जरूर दें। मैं गारंटी देता हूं कि आपकी हर मुसीबत, हर परेशानी को दूर करने के लिए खप जाऊंगा।

दिल्ली की जनता नहीं भूल सकती घोटालों को
पीएम ने दिल्ली में हुए घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि यहां की जनता आप सरकार में हुए घोटालों को कभी नहीं भूल सकती। खेलों के नाम पर किस तरह आप-दा और कांग्रेस ने दिल्ली के लोगों को धोखा दिया है। कॉमनवेल्थ घोटाले के दाग इतने गहरे हैं कि कांग्रेस कभी उससे मुक्त नहीं हो सकती। आप-दा पार्टी ने दिल्ली में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के नाम पर जो खेल किया है, वो दिल्ली की जनता, दिल्ली का नौजवान भलीभांति जानता है। इसलिए आज का युवा भारत, भाजपा पर भरोसा करता है और भाजपा के साथ है। पीएम ने रैली की शुरूआत देशवासियों को बसंत पंचमी की बधाई के साथ की। मोदी ने कहा- बसंत पंचमी के साथ ही मौसम बदलना शुरू हो जाता है। तीन दिन बाद 5 फरवरी को दिल्ली में विकास का नया बसंत आने वाला है।

हमें ऐसी सरकार बनानी है जो दिल्ली के लोगों की सेवा करे
पीएम ने कहा कि गरीब हो या मिडिल क्लास, हर परिवार का जीवन खुशहाल हो ऐसी डबल इंजन सरकार दिल्ली को मिलेगी। हमें ऐसी सरकार बनानी है जो लड़ाई-झगड़े के बजाय दिल्ली के लोगों की सेवा करे। जो बहाने बनाने के बजाय दिल्ली को सजाने-संवारने में ऊर्जा लगाए। आपने आने वाले 5 साल के लिए केंद्र में भाजपा की पक्की सरकार बना ली है। अब गलती से भी यहां आपदा सरकार नहीं आनी चाहिए।

पीएम ने नेहरू-इंदिरा पर भी साधा निशाना
पीएम ने शनिवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट का जिक्र करते हुए कहा कि इस साल के बजट के बारे में आपने कल सुना होगा, आज के अखबार तो भरे पड़े हैं। कारण है कल का बजट जनता का बजट है। उनकी आकांक्षाओं का बजट आया है। पहले की स्थिति होती तो यह बढ़ती हुई कमाई घोटाले की भेंट चढ़ जाती। आपकी कमाई कुछ लोगों ने हड़प ली होगी, लेकिन भाजपा की ईमानदार सरकार ये पैसा देश की भलाई के लिए लगा रही है। पीएम ने कहा आज नेहरू जी की सरकार होती तो 12 लाख की कमाई पर आधा यानि 6 लाख और अगर इंदिरा जी की सरकार होती तो 12 लाख की कमाई पर 10 लाख टैक्स में चले जाते। 10-12 साल पहले तक कांग्रेस की सरकार में अगर आप 12 लाख कमाते तो आपको 2 लाख 60 हजार रुपया वापस देना पड़ता टैक्स के रूप में। अब 12 लाख कमाई वाले को एक रुपया भी टैक्स नहीं देना पड़ेगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे