पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दोनों राज्यों की पुलिस ने मुठभेड़ में तीन खालिस्तानी दहशतगर्दों को ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं, जिसमें दो एके 47 और दो ग्लॉक पिस्ल शामिल हैं। तीनों आतंकी खालिस्तानी कमांडो फोर्स के थे। तीनों ने गुरदासपुर चौकी पर ग्रेनेड फेंका था। जिन आतंकियों को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर किया है, उनके नाम गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह और जसनप्रीत सिंह हैं।
बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ पूरनपुर क्षेत्र में हरदोई ब्रांच नहर के करीब सोमवार सुबह करीब पांच बजे हुई। पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपियों को लेकर सीएचसी पूरनपुर पहुंची, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ में दो सिपाही भी घायल हुए हैं। सिपाही सुमित राठी, थाना माधोटांडा और मोहम्मद शाहनवाज एसओजी शामिल हैं। एसपी ने सीएचसी पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई। मुठभेड़ के दौरान हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा इलाका दहल उठा। आसपास के गांवों में दहशत फैल गई। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर हुआ क्या।
मौके से बाइक भी बरामद
पंजाब पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी। तीनों की लोकेशन पीलीभीत के पूरनपुर में मिली। यहां पीलीभीत पुलिस के सहयोग से पंजाब पुलिस ने सोमवार तड़के तीनों आरोपियों की घेराबंदी। हरदोई ब्रांच नहर के समीप पुलिस की मुठभेड़ हुई। पुलिस और खालिस्तानी कमांडो फोर्स के आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं। फोटो में नजर आ रहा है कि आतंकियों ने पुलिस की गाड़ी पर भी फायरिंग की है। गाड़ी पर गोलियों के निशान दिखाई दे रहे हैं। वहीं, मौके से एक बाइक भी बरामद की गई है।
गुरुदासपुर की इस चौकी पर हुआ था अटैक
दरअसल, 19 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर के सरहदी कस्बा कलानौर थाने की चौकी बक्शीवाल में ग्रेनेड अटैक हुआ था। सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसकी जिम्मेदारी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने ली थी। कहा गाय था कि पाई जसविंदर सिंह बागी उर्फ मन्नू अगवान इस मामले का सरगना है। इस ग्रेनेड अटैक के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल कर एक आॅटो को भी कब्जे में लिया था। इस आॅटो की मदद से ही ग्रेनेड फेंका गया था। फॉरेंसिक टीम ने जांच कर भी ये बात कही थी कि ग्रेनेड फेंकने के लिए आॅटो का इस्तेमाल किया गया।