आज मंगलवार 22 अप्रैल को पांढुर्णा जिले में अवैध शराब निर्माण, परिवहन, संग्रहण एवं विक्रय पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु जिला कलेक्टर अजय देव शर्मा के आदेशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी अजीत इक्का के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की टीम ने विशेष अभियान चलाया।
इस दौरान ग्राम उमरीकला, जातलापुर एवं बिछुआ सानी के नदी-नालों में संचालित अवैध शराब के अड्डों पर दबिश दी गई।
कार्रवाई के दौरान मौके से तीन चढ़ी हुई भट्टियाँ, लगभग 4000 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 30 लीटर महुआ से बनी हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद कर जप्त की गई।
इस प्रकरण में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधित 2000) की धारा 34(1) च के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार नागेश, आबकारी आरक्षक अमृत खवसे, मुकेश कुमार एवं सुश्री श्रद्धा राहंगडाले की विशेष भूमिका रही।