दूरसंचार विभाग का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार भोपाल दौरे पर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खड़गे पर तंज कसते हुए मीडिया से कहा कि अगर कांग्रेस तीन चुनावों 2013, 2019 और 2024 चुनाव के दौरान की सीटें भी जोड़ लें तो बीजेपी की बराबरी नहीं कर पाएगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में सात करोड़ पौधे लगाए जाना है, लेकिन इंदौर ने प्रदेश सरकार का काम हलका कर दिया। इंदौर की तारीफ करते हुए कि सीएम ने कहा कि 55 जिले एक तरफ और आपका इंदौर एक तरफ है।
शिवराज रविवार सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली से रवाना हुए थे। ट्रेन में यात्रियों से चर्चा और बच्चों को दुलार करते हुए वे भोपाल पहुंचे। उन्होंने कहा, 'जहां मामा रहेगा, वहां मामा का घर भी होगा। पूरे देश के लिए रोडमैप बनाया है, इसी के हिसाब से मध्यप्रदेश में भी विकास कार्य किए जाएंगे।'
मुख्यमंत्री के रूप में अपने अनुभव और एक सहृदय जननायक की छवि के भरोसे शिवराज केंद्रीय मंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारी को लेकर भी तगड़ा होमवर्क करने में जुट गए होंगे। आखिर यह मारियो की निरंतर बढ़ती चुनौती जैसा मामला है और शिवराज ने अधिकांश अवसर पर चुनौतियों में ही अपनी सफलता का रास्ता तय किया है।
मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। प्रत्येक जोन में एडीएम और एसडीएम स्तर के अधिकारियों के साथ-साथ तहसीलदारों और अन्य अधिकारियों की एक टीम तैनात की जाएगी। यह टीम पानी के टैंकरों की व्यवस्था और पानी से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल के रूप में कार्य करेंगे।
बताया जा रहा है कि मल्लावां कस्बे में उन्नाव मार्ग पर चुंगी नंबर दो के पास सड़क किनारे नट बिरादरी के लोग सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रहते हैं। मंगलवार आधी रात के बाद कानपुर से हरदोई जा रहा बालू भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे अवधेश उर्फ बल्ला की झोपड़ी पर पलट गया।
सीएम ने कहा कि सुशासन सरकार की सवोच्च प्राथमिकता है, इसे सही स्वरूप में धरातल पर उतारना विभागों का लक्ष्य हो। विभाग यह सुनिश्चित करें कि लोगों को सरकारी दफ्तरों के अनावश्यक चक्कर न लगाना पड़े।
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद भागवत के जरिए संघ ने जिस तरह मुंह खोला है, उससे शायद आज की भाजपा के कर्ताधर्तां समूह का मुंह अवाक मुद्रा में खुला रह जाना स्वाभाविक है। इससे शायद उस जुबान पर लगाम भी लग सके, जिसके प्रयोग के साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव के बीच दंभोक्ति की थी कि भाजपा को अब संघ की आवश्यकता नहीं है।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री जी डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर भर्ती परीक्षाओं तक यदि किसी प्रदेश में सबसे ज्यादा शर्मनाक दौर देखा है तो वह हमारा मध्यप्रदेश है।
विजयवर्गीय ने बताया कि कैबिनेट ने प्रदेश की स्वास्थ्य संस्थाओं में विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध कराए जाने तथा स्वास्थ्य सूचकांकों में बेहतर प्रदर्शन के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों के 607 पदों की पूर्ती सीधी भर्ती से कराने को मंजूरी दी है।