अवकाश न्यायाधीश नियाय बिंदु ने केजरीवाल और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दो दिनों तक सुनवाई के बाद यह आदेश पारित किया। इससे पहले उन्होंने दिन में दोनों पक्षों के तर्क सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। उन्होंने कल ही स्पष्ट किया था कि वे बहस पूरी होने के बाद तुरंत ही फैसला देगी क्योंकि यह मामला हाई प्रोफाइल है।
पीएम ने कहा हमारी सरकार काम करती है और नतीजे दिखाती है। तीसरी बार सरकार बनाने से दुनिया को स्थिरता का संदेश मिला है। हमारी सरकार को लेट-लतीफी पसंद नहीं है। आज जो बदलाव जम्मू-कश्मीर में दिख रहे हैं, वह बीते 10 साल में हमारे काम का नतीजा है।
सीएम मोहन ने कहा कि पीएम की यह पहल जनकल्याण की भावना से किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाली सिद्ध होगी। एमएसपी में इस वृद्धि से पीएम द्वारा अन्नदाताओं को दी गई पहली गारंटी पूर्ण होगी और देश की अर्थव्यवस्था पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि 14 प्रकार की फसलों के मूल्यों में वृद्धि की गई है।
इस साल मार्च में आयोजित संस्थान के प्रदर्शन कला महोत्सव के दौरान राहोवन नामक नाटक में छात्रों ने हिस्सा लिया था। रामायण पर आधारित इस नाटक का आईआईटी बॉम्बे के कुद छात्रों ने इसका विरोध किया था। इनका आरोप था कि यह हिंदू धर्म के प्रति अपमानजनक है। राम और सीता के प्रति अपमानजनक है। हालांकि, छात्रों का समर्थन करने वाले छात्रों का कहना है कि यह नाटक प्रगतिशील था, जिसे सभी ने काफी सराहा। इस मामले में करीब आधा दर्जन छात्रों को पर 1.2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
जानकारी के मुताबिक कल्लाकुरिचि जिले में कथित तौर पर अवैध देशी शराब पीने से करीब 100 लोग लोग बीमार पड़ गए। देखते ही देखते लोगों की मौत का सिलसिला भी शुरू हो गया। पहले पांच फिर 10 मौतों की खबर आई। गुरुवार सुबह तक 29 लोग जहरीली शराब की भेंट चढ़ गए और 60 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने में अब करीब 20 दिन का ही समय बचा है। चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार 21 जून तक नामांकन फार्म भरे जाएंगे। वहीं 24 जून को नामंकन पत्रों की समीक्षा होगी। इसके बाद 26 जून तक नाम वापस लिया जा सकता है।
सीएम यादव ने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ है। छिंदवाड़ा की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विश्वास व्यक्त करते हुए लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय दिलाई है। छिंदवाड़ा में भाजपा का विजय अभियान उपचुनाव में भी जारी रहेगा।
पीएम मोदी ने क्षेत्रीय भाषा में बोलते हुए कहा- चुनाव जीतने के बाद हम पहली बार बनारस आयल हई। जनता जनार्दन के हमार प्रणाम, काशी के लोगों ने हमें लगातार अपना प्रतिनिधि चुनकर धन्य कर दिया है। अब तो मां गंगा ने भी मुझे गोद ले लिया है। मैं यहीं का हो गया हूं।
सीएम डा. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में सीएम राइज स्कूलों की तरह अन्य सरकारी स्कूलों में भी जरूरी व्यवस्था की जाए। सरकारी स्कूल में मैं भी पढ़कर निकला हूं। सरकारी स्कूल से निकले विद्यार्थी भी नई ऊंचाइयों को छूते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा को लेकर हमारे सामने सबसे बड़ा उदाहरण भगवान कृष्ण का है। उनके समय गुरुकुल हुआ करते थे। भगवान कृष्ण 11 साल की उम्र में स्कूल गए।