नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से ठंड का मौसम होने के बाद भी दिल्ली का सियासी पारा हाई है। राजनीतिक दल एक-दूसरे पर जमकर आरोपों को बौछार कर रहे हैं। इन सबके बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी से जुड़ी खबर सामने आ गई है। दिल्ली के नाथ एवेन्यू थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन पर आरोप है कि इलेक्शन कैंपेन के दौरान आतिशी ने सरकारी वाहनों का उपयोग किया है। कोड आफ कंडक्ट के आरोप में रिटर्निंग अफसर ने पीडब्ल्यूडी विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है। जांच में पाया गया है कि इंजीनियर ने गाड़ी दी थी।
इससे पहले शिकायत में कहा गया था कि चुनाव के ऐलान के बाद 7 जनवरी को करीब 2:30 बजे पीडब्ल्यूडी के सरकारी वाहन, निजी चुनाव कार्यालय पर चुनाव से जुड़े काम के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा. आतिशी की विधानसभा सीट कालकाजी के रहने वाले केएस दुग्गल ने गोविंदपुरी एसएचओ को भी शिकायत दी। सीएम आतिशी पर एफआईआर दर्ज होने पर अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट साझा कर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लिखा कि इनके नेता खुलेआम पैसा बांटते हैं, साड़ी, कंबल, सोने की चैन आदि बांटते हैं। फर्जी वोट बनवाते हैं। फिर भी एक एफआईआर तक दर्ज नहीं होती है। लेकिन मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ तुरंत एफआईआर हो जाती है। आम आदमी पार्टी पूरे सिस्टम के खिलाफ लड़ रही है। इस सड़े गले सिस्टम को जनता के साथ मिलकर बदलना है। मिलकर साफ करना है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों उसी सड़े गले सिस्टम का हिस्सा हैं।
सीएम आतिशी ने निकाली नामांकन रैली, बिना पर्चा भरे लौटी
बता दें कि कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) की प्रत्याशी और मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को नामांकन रैली की, लेकिन बिना पर्चा भरे लौट गईं। वह देरी से नामांकन करने पहुंची थी, इसलिए वापस जाना पड़ा। गिरी नगर गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद सीएम आतिशी मेगा रोड शो पर निकलीं। इस दौरान गिरी नगर गुरुद्वारा से रोड शो शुरू हुआ और सी-लाल चौक मां आनंद माई मार्ग पर खत्म हुआ।लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबे रोड शो में समर्थकों का जन सैलाब उमड़ पड़ा।