20.6 C
Bhopal

सनातन विरोधी कांग्रेस-सपा, खड़गे-अखिलेश के बयान पर योगी का पलटवार, कहा- महाकुंभ हादसे को बताना चाहते थे बड़ा

प्रमुख खबरे

प्रयागराज। महाकुंभ हादसे पर हो रही सियासत को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ओर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार पलटवार किया है। भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के साथ संगम में डुबकी लगाने के बाद सीएम योगी ने कहा कि ‘सपा और कांग्रेस में सनातन विरोधी प्रतिस्पर्धा है। अखिलेश यादव का बयान निंदनीय है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान गुमराह करने वाला और शर्मनाक है। सनातन विरोधी बड़ा हादसा चाहते थे। सरकार ने घायलों का इलाज करवाया। सरकार हर पहलु की जांच करा रही है।’

बता दें कि महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए मंगलवार को भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक प्रयागराज पहुंचे थे। सीएम योगी और भूटान नरेशन ने एक साथ संगम में लगाई। दोनों अरैल घाट से बोट में सवार होकर संगम गए और स्नान किया। इस दौरान भूटान नरेश ने योगी के साथ पक्षियों को दाना खिलाया और फोटो भी खिंचवाई। इसके बाद अक्षयवट धाम और लेटे हनुमान में दर्शन-पूजन किया। इसके सीएम योगी ने मीडिया से बात करते हुए खड़गे और अखिलेश पर निशाना साधा।

शरारती तत्व लगातार झूठ फैला रहे
सीएम योगी ने कहा, ‘जहां एक ओर आमजन सनातन धर्म के इस सबसे बड़े आयोजन का साक्षी बनकर गौरव की अनुभूति कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सनातन धर्म के खिलाफ सुपारी लेकर षड्यंत्र कर रहे तत्वों के द्वारा लगातार शरारत पर शरारत करते हुए झूठ के नए प्रतिमान गढ़े जा रहे हैं।’

प्रयागराज के आयोजन में इतने करोड़ श्रद्धालु बनेंगे भागीदार
योगी ने कहा कि ‘मैंने बार-बार कहा कि महाकुंभ-2025, प्रयागराज के आयोजन में 40 से 45 करोड़ श्रद्धालु भागीदार बनेंगे। विगत 22 दिनों में महाकुंभ में 38 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। 29 जनवरी को हुए हादसे की तह तक हम लोग जाएंगे, षड्यंत्रकारियों को बेनकाब करेंगे।’ सीएम योगी ने कहा, ‘जहां एक ओर आमजन सनातन धर्म के इस सबसे बड़े आयोजन का साक्षी बनकर गौरव की अनुभूति कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सनातन धर्म के खिलाफ सुपारी लेकर षड्यंत्र कर रहे तत्वों के द्वारा लगातार शरारत पर शरारत करते हुए झूठ के नए प्रतिमान गढ़े जा रहे हैं।’

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे