13.1 C
Bhopal

मप्र में अंधेरनगरी का राज, मुखिया मौन: इंदौर में सब इंस्पेक्टर की पिटाई को लेकर जीतू ने मोहन पर किया वार

प्रमुख खबरे

भोपाल। मप्र की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर के साथ हुई मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस मोहन सरकार पर हमलावर हो गई है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सीएम डॉ. मोहन यादव पर जोरदार कटाक्ष किया है। जीतू ने एक्स पर लिखा कि इंदौर में थर्ड डिग्री की सिक्योरिटी होने के बावजूद गुंडागर्दी का आलम यह है कि वहां गुंडे सरेराह पुलिस के साथ अभद्रता और मारपीट कर उन्हें प्रताड़ित करने का अमानवीय और आपराधिक कृत्य कर रहे हैं।

जीतू ने आगे लिखा कि मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और प्रभारी मंत्री के रूप में महानगर से सीधा संपर्क और संवाद करने वाले मोहन यादव के राज में कानून-व्यवस्था की यही हकीकत है। प्रदेश में अंधेरनगरी का राज चल रहा है और उसका मुखिया मौन है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी हैै। जिस इंदौर के प्रभारी मंत्री मोहन यादव है। वहां गुंडे खुलेआम न केवल पुलिस अफसरों को पीट रहे है,बल्कि उसका वीडियो बनाकर उसे वायरल भी कर रहे है। जब इंदौर जैसे शहर में पुलिस अफसरों के ये हाल है तो फिर आम जनता कितनी सुरक्षित होगी। क्या यही डबल इंजन सरकार की कानून व्यवस्था का मॉडल है। पटवारी ने आगे यह भी कहा कि भोपाल से इंदौर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का किराया 910 रुपये है, कभी समय निकाल जाइये। कानून व्यवस्था भले ही ठीक न हो, वीडियो जरूर अच्छा बन जाएगा।

पुलिस महकमा गुंडा-मबालियों के आतंक का हो रहा शिकार
पटवारी ने कहा कि प्रदेश के मुखिया जो गृह मंत्री का दायित्व भी संभाल रहे हैं, उनकी कार्यप्रणाली से पूरा पुलिस महकमा गुंडा-मबालियों के आतंक का शिकार हो रहा है। गृहमंत्री की कार्यप्रणाली की तुलना की जाये तो प्रदेश की जनता उन्हें माईनस 100 नंबर देगी। प्रदेश में लगातार पुलिस को पीटने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इंदौर में गुंडों द्वारा की गई पुलिस की पिटाई की घटना पूरी सरकार के माथे पर कलंक हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री मोहन यादव स्वयं इंदौर के प्रभारी मंत्री हैं। जब मुख्यमंत्री के क्षेत्र का यह आलम है तो प्रदेश की स्थिति का महज अंदाजा लगाया जा सकता है। जीतू ने सीएम से आग्रह करते हुये चेतावनी दी है कि यदि प्रदेश में इसी तरह गुंडाराज चलता रहा तो प्रदेश के जनमानस का कानून और लोकतंत्र से विश्वास समाप्त हो जायेगा, जिसका खामियाजा पूरी भाजपा को भुगतना पड़ेगा।

लाज लुटा चुका है लोकायुक्त
पटवारी ने लोकायुक्त की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुये कहा कि लोकायुक्त अपनी लाज लुटा चुका है। जहां एक और वल्लभ भवन से नीचे तक भ्रष्टाचार का जो जाल बिछा हैं और भ्रष्टाचार में तपकर सोना बन चुकी सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा अपेक्स बैंक में भर्ती मामले पर रोक लगाने से स्पष्ट है कि भाजपा के लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। वहीं प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में विफल भाजपा राज में डॉक्टरों की कमी के चलते स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प हैं, जिससे नवजात शिशुओं की मृत्यु दर में इजाफा हो रहा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे