नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बैसरन घाटी पर हुए भीषण आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। केन्द्र सरकार पड़ोसी देश की कमर तोड़ने के एक्शन मोड में है। भारत के कमर तोड़ एक्शन पाकिस्तानी नेता बौखला गए हैं। सिंधु जल संधि खत्म करने के बाद से चाहे पाकिस्तान के पीएम शहवाज शरीफ हों या फिर अन्य नेता लगातार गीदड़ भभकी दे रहे हैं। शहवाज शरीफ के एक मंत्री ने तो रविवार को भारत को परमाणु बम तक भी धमकी दे डाली है। ऐसे बयानों को लेकर पाकिस्तान खुद अपने घर में घिर गया है। पूर्व राजनयिक अब्दुल बासित ने पाकिस्तानी मंत्री और नेताओं को जमकर लताड़ गई है। यही नहीं उन्होंने नसीहत देते हुए यहां तक कह दिया है कि पाकिस्तान के मंत्रियों को अपने पड़ोशी दुश्मन से सीख लेनी चाहिए।
अब्दुल बासित ने यूट्यूब पर जारी एक वीडियो में कहा, ‘पहलगाम घटना के बाद पाकिस्तान में हर कोई चौधरी बन गया है। कोई भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ले रहा…ज्यादा नहीं तो कम से कम अपने दुश्मन भारत से ही सीख लें… वहां कोई रेस नहीं लगी कि प्रेस कॉन्फ्रेंस करे और मीडिया की अटेशन हासिल करे। बड़े ही संगठित तरीके से वो आगे बढ़ रहे हैं और अपने मकसद को हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।’
हमारे यहां तो सबके लिए मुफ्त वाला मामला
बासित ने आगे कहा कि ‘हमारे यहां तो सबके लिए मुफ्त वाला मामला है। इतना गंभीर मामला है जिसमें भारत की तरफ से जरूर कोई न कोई कार्रवाई होगी, इस वक्त जरूरत है कि हम एहतियात के साथ बोलें।’ भारत में उच्चायुक्त रह चुके पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक ने आगे कहा, ‘हर किसी को इजाजत भी नहीं होनी चाहिए कि जिसका जी आए, प्रेस कॉन्फ्रेंस करे और बोलना शुरू कर दे। जिस तरीके से हमारे रक्षा मंत्री (ख्वाजा आसिफ) ने स्काई न्यूज को इंटरव्यू दिया उसमें उनका बॉडी लैंग्वेज सही नहीं था।। वो कभी बालों को ठीक कर रहे थे, कभी इधर-उधर खुजा रहे थे। उन्होंने जवाब भी सही तरीके से नहीं दिए।’
रेलमंत्री को लगाई ऐसी लताड़
पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी को लताड़ते हुए अब्दुल बासित ने कहा कि रेल मंत्री का इन मामलों से कोई लेना-देना नहीं है तो किससे इजाजत लेकर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। अगर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की इजाजत दी थी तो फिर पीएम को अंदाजा नहीं है कि इस तरह की संकट की स्थिति को कैसे हैंडल किया जाता है। बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत को कोरी धमकी दी कि हमारी सभी मिसाइलें भारत के लिए ही रखी हैं। ‘हमारी सभी मिसाइलों का रुख भारत की ओर है। अगर भारत ने कोई दुस्साहस किया तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। हमारे पास दुनिया का सबसे शक्तिशाली परमाणु बम है। हमने गोरी, शाहीन, गजनवी जैसी मिसाइलें और 130 परमाणु बम सिर्फ भारत के लिए रखे हैं।’
अब्दुल बासिन ने गृह मंत्री को भी लिया लपेटे में
अब्दुल बासित ने पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी को भी लपेटे में लिया और कहा कि उनका प्रेस कॉन्फ्रेंस गैर जरूरी था। बासित ने कहा कि पाकिस्तानी पीएम शरीफ ने भारत समेत दुनियाभर को संदेश दे दिया है कि हमें कुछ छिपाना नहीं है और हम एक तटस्थ अंतरराष्ट्रीय जांच के लिए तैयार हैं, बावजूद इसके पाकिस्तान के गृह मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बेतुकी बातें की। नकवी ने कहा था कि सिंधु का पानी रोके जाने को पाकिस्तान बर्दाश्त नहीं करेगा और इसे युद्ध का ऐलान माना जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत अगर कोई कदम उठाता है तो पाकिस्तान युद्ध के लिए तैयार है। गौरतलब है कि पाकिस्तानी गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने भी भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा कि अगर भारत ने कोई भी कदम उठाया तो पाकिस्तान युद्ध के लिए तैयार है। पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक अब्दुल बासित ने पाकिस्तानी मंत्रियों को इस हरकत के लिए लताड़ लगाई है और कहा है कि ‘मंत्रियों को अपने दुश्मन भारत से ही कुछ सीख लेना चाहिए।’
अब्दुल बासित ने अपनी वीडियो के आखिर में कहा कि ‘वर्तमान में भारत-पाकिस्तान के बीच बेहद गंभीर स्थिति बन रही है। इसे देखते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को निर्देश जारी करने चाहिए ताकि हमारे मंत्रियों की बहकी-बहकी बातों से जान छूटे।’ पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे बिलावल भुट्टो ने भी भारत को बड़ी धमकी दी है। उन्होंने सिंधु जल संधि को निलंबित करने को लेकर कहा कि यह भारत की एकतरफा कार्रवाई है। भुट्टो ने कहा, ‘सिंधु दरिया हमारा है और हमारा ही रहेगा। सिंधु में या तो हमारा पानी बहेगा या फिर उनका खून।’