रीवा। विंध्य के सबसे बड़े संजय गांधी अस्पताल में सोमवार की सुबह मानवता को शर्मशार करने वाली तस्वीर देखने को मिली। यहां सीटी स्केन सेंटर के पीछे स्थित गैलरी के नीचे नवजात का शव कुत्ते नोंच रहे थे, जबकि लोग तमाशबीन बने देखते रहे। तभी वहां से मीडियाकर्मी गुजरे और नजर पड़ी तो कुत्तों को वहां से भगा कर शोर मचाया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मी पहुंचे और शव को सुरक्षित किया। वहीं इस गंभीर मामले को लेकर अस्पताल के जिम्मेदार चिकित्सा अधिकारी गोलमोल जबाव देते रहे।
यह घटना सोमवार की सुबह तकरीबन साढ़े 10 बजे की है। जब नवजात बच्ची के शव को कुत्ते अपना निवाला बना रहे थे। अस्पताल के कर्मचारी बच्ची के शव को पॉलीथिन में भरकर मर्चुरी ले गए। फिलहाल अब इस पूरी घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप की स्थिति निर्मित है। बहरहाल इस मामले ने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को उजागर कर दिया है। घटना की जानकारी अमहिया थाना में दी गई है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।
सीसीटीव्ही से जुटा रहे जानकारी
सुरक्षा कर्मी और जिम्मेदार सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से घटना की जानकारी एकत्रित करने में लगे हुए हैं। शुरूआती जांच में दावा किया गया है कि मृत नवजात का शव एक दिन पुराना है। आशंका जताई जा रही है कि सिंगरौली जिले के बरगवां की रहने वाली एक प्रसूता ने रविवार को गांधी मेमोरियल अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया था, जिसके कुछ ही देर उपरांत मौत हो गई थी। आशंका जताई जा रही है कि उक्त शव उसी नवजात बच्ची का है।
पहले भी सामने आ चुके मामले
संजय गांधी अस्पताल में इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है। इसके पूर्व भी परिसर में नवजात के शव के अलावा मानव अंग बिखरे मिल चुके हैं, जिसे कुत्ते व सुअर अपना निवाला बनाते थे। लेकिन इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते एक बार फिर यह घटना सामने आई है।