41.2 C
Bhopal

यूपीएससी में मप्र का जलवा, ग्वालियर की आयुषी बंसल की सातवीं रैंक

प्रमुख खबरे

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार दोपहर में घोषित कर दिया गया। टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हो गई है। प्रयागराज की शक्ति दुबे ने देशभर में पहली रैंक हासिल की है।

वहीं मध्यप्रदेश के अभ्यर्थियों ने भी सिविल सेवा परीक्षा में अपना जौहर दिखाया है। मध्य प्रदेश से दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इसमें ग्वालियर की आयुषी बंसल को 7वीं रैंक मिली है। देशभर में 7वीं रैंक के साथ आयुषी बंसल मध्यप्रदेश की नंबर वन टॉपर बन गई हैं।

इससे पहले, आयुषी ने यूपीएससी-2023 में 97वीं और यूपीएससी-2022 में 188वीं रैंक हासिल की थी।

मंदसौर जिले के गरोठ के रहने वाले ऋषभ चौधरी ने UPSC की परीक्षा में 28 रैंक की हासिल की है। ऋषभ ने यूपीएससी की तैयारी बिना किसी कोचिंग के घर पर ही की। उन्होंने अपनी पहली पसंद के रूप में इंडियन फॉरेन सर्विस को चुना। ऋषभ के परिवार में खुशी का माहौल है।

ग्वालियर के दाल बाजार निवासी 30 वर्षीय सीए माधव अग्रवाल ने 16वीं रैंक हासिल की है। साल 2019 में उन्होंने CA में टॉप रैंक हासिल की थी। उनके पिता राकेश अग्रवाल चाय व्यवसायी हैं।

UPSC परीक्षा में उज्जैन के प्रतीक सिसोदिया का चयन हुआ है। उन्हें 753वीं रैंक मिली है। उज्जैन के नाना खेड़ा क्षेत्र के तृप्ति परिसर में रहने वाले पंचायत समन्वय अधिकारी, के रुप में काम करने वाले प्रतिक के पिता कैलाश सिसौदिया ने बताया कि ग्रामीण परिवेश में पले प्रतिक ने उज्जैन के कालिदास ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई के बाद वे देवास चले गए। इसके बाद उन्होंने तलवार बाजी सीखी जिसमे उनका चयन नेशनल खिलाड़ी के रूप में हुआ। उज्जैन में सरकारी स्कूल से 12वी की परीक्षा पास करने के बाद प्रतीक इंदौर में बीए करने चले गए , यहाँ से ग्रेजुएशन करने के बड़ा दिल्ली में UPSC की तैयारी करने गए यहाँ चार साल तक UPSC की तैयारी की। प्रतीक का पांचवे अटेंप्ट में UPSC में सिलेक्शन हुआ है।

नर्मदापुरम जिले के इटारसी निवासी मोनू शर्मा ने यूपीएससी में 359वीं रैंक हासिल की है। मोनू ने ये सफलता चौथे प्रयास में पाई है। पिता प्राइवेट जॉब करते हैं और मां गृहिणी हैं।

रीवा के रोमिल द्विवेदी का भी आईआरएस के लिए चयन हो चुका है। रोमिल द्विवेदी के पिता केके द्विवेदी भोपाल में सहकारिता विभाग में जॉइंट कमिश्नर हैं। दो साल पहले रोमिल का आईआरएस के लिए चयन हुआ था, जब उन्होंने यूपीएससी में 364वीं रैंक प्राप्त की थी। इसके अलावा, रोमिल एक बैंक में असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के रूप में भी काम कर चुके हैं। अब रोमिल ने यूपीएससी में 27वीं रैंक हासिल की है।

शिवपुरी जिले की बेटी ने UPSC 2024 में सफलता पाई है। करैरा के व्यापारी सतीष कुमार नौगरेया की बेटी कृतिका नौगरेया (डॉल) ने 400वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने IAS पद पर चयनित होकर न केवल करैरा, बल्कि पूरे शिवपुरी जिले का नाम रोशन किया है।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे