36.9 C
Bhopal

मप्र में स्वाबलंबी गौशालाओं की स्थापना होगी, राशि अब प्रति गाय दोगुनी

प्रमुख खबरे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इसमें गोशालाओं को मिलने वाली प्रति गाय रा​शि को दोगुना कर दिया है। इसके अलावा डॉ. भीमराव आंबेडकर पशुपालन योजना को लागू कर दिया। कुछ अन्य महत्वपूर्ण फैसले भी कैबिनेट बैठक में लिए गए हैं।

बैठक के बाद जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि पहले गोशालाओं को प्रतिदिन प्रति गाय के हिसाब से 20 रुपये की रा​शि मिलती थी। सरकार ने अब इसे बढ़ाकर 40 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा डॉ. भीमराव आंबेडकर पशुपालन योजना को भी लागू किया गया है।

इसके तहत 25 गाय या भैंस रखकर दुग्ध उत्पादन का काम किया जा सकता है। ऐसा करने वालों को सरकार की तरफ से अनुदान दिया जाएगा। अनुसूचित जाति, जनजाति के हितग्राहियों को 33 प्रतिशत और अनार​क्षित वर्ग के हितग्राहियों को 25 प्र​तिशत का अनुदान दिया जाएगा।

केन बेतवा लिंक परियोजना के तहत सहायक परियोजना को भी मंजूरी दी गई। इस योजना के तहत प्रदश की 60 हजार हेक्टेयर भूमि में सिंचाई हो सकेगी। उन्होंने कहा कि पीपीपी मोड के आधार पर प्रदेश में मेडिकल काॅलेज खोले जाएंगे। इसके लिए निविदा की शर्तों में संशोधन कर दिया गया है। मेडिकल कॉलेज खोलने वालों को एक रुपये में 25 एकड़ सरकारी जमीन दी जाएगी। सरकारी अस्पतालों को निजी हाथों में सौंपने की बजाय अब उन मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध किया जाएगा।

डॉ. मोहन यादव ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार से संवाद जारी रखेंगे। आपकी संवाद में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। यह संवाद राष्ट्रीय राजमार्गों की मंजूरी

राजमार्गों की मंजूरी के लिए आपसी संवाद में कोई कमी न रखें। संवाद कार्यक्रमों के जरिये राष्ट्रीय राजमार्गों को मंजूरी तथा उनके विकास को बल मिलेगा।  डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन शहर में बाबा महाकाल मंदिर के पास एक एलिवेटेड रोड बनाया जा सकता है यह सीधा रेलवे स्टेशन को सीधा जोड़ेगा। इससे श्रद्धालुओं को काफी आराम होगा।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे