इस बार धुलेंडी पर्व 14 मार्च शुक्रवार को मनाया जाएगा। इसके बाद शनिवार और रविवार का शासकीय अवकाश होगा। जिससे लोगों को लगातार तीन दिन का अवकाश मिल रहा है। वहीं आप होली के त्योहार में लगातार छह दिन की छुट्टी भी मना सकते है।
गौरतलब है कि होली की तीन दिन की छुट्टी के बाद दो दिन वर्किंग डे रहेगा और 19 को फिर रंगपंचमी का स्थानीय अवकाश रहेगा। ऐसे में दो दिन की छुट्टी लेकर कर्मचारी पूरे एक सप्ताह तक छुट्टियां ले सकते हैं।
इसी प्रकार मार्च में ही 29 से 31 तक फिर छुट्टियां रहेगी। 29 और 30 को शनिवार, रविवार इसके बाद 31 मार्च को हिंदू नववर्ष, चैतीचांद का अवकाश रहेगा। दूसरी ओर होली को लेकर कर्मचारियों में उत्साह का माहौल है। 16 मार्च को रविवार के कारण चार दिन का अवकाश मिलेगा।
कब-कब रहेगी छुट्टी
13 मार्च- होलिका दहन ऐच्छिक अवकाश
14 मार्च- धुलेंडी अवकाश
15 मार्च- शनिवार
16 मार्च- रविवार
19 मार्च- रंग पंचमी