कल शुक्रवार 14 मार्च को देशभर में हर्षोल्लास के साथ होली मनाई जाएगी। इसी बीच शराब के शौकीनों के लिए होली से पहले झटका देने वाली खबर सामने आई
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 14 मार्च को ड्राई-डे घोषित किया गया है। यानी यहां शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। यही नहीं, यहां 19 मार्च को भी ड्राई-डे की घोषणा की गई है।
जारी आदेश के अनुसार, 14 मार्च को पूरे दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी तो वहीं, 19 मार्च को रंगपंचमी के अवसर पर शाम 5 बजे तक शराब की सभी दुकानें बंद रखने को कहा गया है। खास बात ये है कि, इस दौरान बार, वाइन आउटलेट के साथ साथ मादक पदार्थों की बिक्री भी प्रतिबंधित रहेगी। यानी एक सप्ताह में ही दो दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
यही नहीं, इस अवधि में सिर्फ फुटकर दुकानें ही नहीं, बल्कि गोदाम भी बंद रहेंगे। यानी उन दो दिनों में शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। वहीं, निर्देश का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है। बता दें कि 19 मार्च को रंग पंचमी के दिन भी शहर में स्थानीय अवकाश रहेगा। राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल और संस्थानों में छुट्टी रहेगी।