दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का निराला अंदाज देखने को मिला है। मंगलवार की शाम होली मिलन समारोह में शिरकत करने पहुंची रेखा गुप्ता को खाने की खासकर पराठा और चाय की याद आ गई। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि कभी पराठे तो खिलाओ। चाय-नाश्ता की हूं या नहीं ये भी कोई अब नहीं पूछता। इस दौरान मुख्यमंत्री ने साथ मौजूद स्टाफ से भी कहा कि यार आप लोग ही पराठे खिला दो। रेखा गुप्ता जब यह बातें कह रही थी तो कार्यकर्ताओं ने भी उनका खूब उत्साहवर्धन किया और जमकर तालियां बजाई।
उन्होंने कहा कि आज से कुछ साल पहले जब मैं निगम की पार्षद बनकर आई थी तो लोग हर दिन फोन करते थे। कहते थे कि मैम आप मेरे घर आ जाइए। आज आपके लिए डिनर की व्यवस्था किए हैं। कोई कहता था कि आज मेरे यहां आ जाइए लंच की व्यवस्था किया हूं। लेकिन मैं कहती थी कि नहीं भाई कितना खाऊंगी। खाना-पीना ज्यादा नहीं हो पाता है। वहीं, जब से मुख्यमंत्री बनी हूं। कोई खाने तक के लिए नहीं पूछ रहा है। चुनाव प्रचार और व्यस्त शेड्यूल के चलते पिछले 6 महीनों से मैं पराठे नहीं खाई हूं। कोई तो पराठे खिला दो यार।
मैं इसलिए नहीं जाती कार्यक्रमों में
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मोदी जी ने पहले ही कह दिया है कि आपको मुख्यमंत्री बना रहा हूं। ताकि आप लोगों की समस्याओं को दूर करें और दिल्ली के विकास के लिए काम करें। यही वजह है कि मैं काम प्रभावित न हो, इसलिए रोज-रोज किसी कार्यक्रम में भी नहीं जा पाती हूं। आज होली के प्रोग्राम में यहां इसलिए आई हूं, ताकि अपने लोगों से एक साथ मिल सकूं।