पोर्ट लुईस। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को मॉरिशस पहुंच गए हैं। पोर्ट लुईस में पीएम मोदी का ऐतिहासिक स्वागत हुआ है। मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी को गार्ड आॅफ आॅनर भी दिया गया। इस दौरान एयरपोर्ट पर मॉरिशस की शीर्ष हस्तियां भी मौजूद थीं। पीएम मोदी के स्वागत के लिए कुल 200 गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे, जिनमें सांसद, विधायक, राजनयिक दल और धार्मिक नेता शामिल थे।
भव्य स्वागत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘मॉरीशस पहुंच गया हूं। मैं अपने मित्र प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम का हवाई अड्डे पर स्वागत करने के लिए आभारी हूं। यह यात्रा एक मूल्यवान मित्र से मिलने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के नए रास्ते तलाशने का एक शानदार अवसर है। आज मैं राष्ट्रपति धरम गोखूल और प्रधानमंत्री रामगुलाम से मिलूंगा और शाम को एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करूंगा।’ पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम के साथ उप प्रधानमंत्री, मॉरीशस के मुख्य न्यायाधीश, नेशनल असेंबली के स्पीकर, विपक्ष के नेता, विदेश मंत्री, कैबिनेट सचिव, ग्रैंड पोर्ट डिस्ट्रिक्ट काउंसिल के अध्यक्ष और कई अन्य लोग भी मौजूद थे।
मॉरिशस के डिप्टी विदेश मंत्री बोले- हम सम्मानित महसूस कर रहे
मॉरीशस के डिप्टी विदेश मंत्री हम्बीराजन नारसिंघन ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मॉरीशस यात्रा से सम्मानित महसूस कर रहे हैं। इसे ‘विशेष अवसर’ बताते हुए उन्होंने कहा कि सभी 34 मंत्री प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद होंगे। उन्होंने कहा कि धूमधाम से पीएम मोदी का स्वागत किया जाएगा। नारसिंघन ने प्रधानमंत्री मोदी की 2015 में मौरिशस यात्रा को याद करते हुए कहा कि भारत उनके देश के लिए कई क्षेत्रों में “एक आदर्श” है। उन्होंने कहा, ‘मोदी मॉरीशस 10 साल से अधिक समय बाद आ रहे हैं। उनकी पिछली यात्रा 2015 में थी।
नवीन रामगुलाम के निमंत्रण पर मॉरिशस पहुंचे पीएम मोदी
बता दें कि पीएम मोदी की मोदी की यह यात्रा मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम के निमंत्रण पर हो रही है। यात्रा के दौरान दोनों देश दक्षता विकास, व्यापार और सीमा पार वित्तीय अपराधों से निपटने के क्षेत्रों में सहयोग के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। वहीं अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार से शुरू हो रहे इस दौरे के दौरान पीएम मोदी 20 से अधिक भारत-निर्मित परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें क्षमता निर्माण से लेकर समुदाय-आधारित ढांचागत परियोजनाएं शामिल हैं।
27 साल पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव के तौर गए थे मॉरिशस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मॉरिशस यात्रा को कारोबारी व रणनीतिक कारणों से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर कुछ पुरानी तस्वीरें साझा कर अपनी 27 साल पहले मॉरिशस यात्रा की यादें साझा की हैं। पीएम मोदी तब भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव हुआ करते थे और पार्टी की ओर से अंतरराष्ट्रीय रामायण सम्मेलन में हिस्सा लेने मॉरीशस के मोका गए थे। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी सोमवार देर रात दो दिवसीय राज्य यात्रा पर मॉरीशस के लिए रवाना हो गए। वह 12 मार्च को राष्ट्रीय दिवस समारोहों में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह यात्रा “भारत-मौरिशस के स्थायी संबंधों को मजबूत करने” के लिए है।