भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आगाज सोमवार से हो गया है। सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण हुई है। अब 12 मार्च को मोहन सरकार अपना बजट पेश करेगी। बजट पेश करने से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हुंकार भरी है कि मप्र सरकार का 2025-26 का बजट मप्र की जनता की भावना के अनुरूप होगा।
सीएम ने सोमवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण के साथ विधानसभा का सत्र शुरू हुआ है। भविष्य की रूपरेखा पर बात रखी गई है। सरकार की नियत की रूपरेखा दी है, अब आगे सदन में चर्चा होगी। इस पर पूरा जवाब भी आएगा। सबका साथ सबका विकास, सर्वजन हिताय हमारी योजना है। सभी की भावना के अनुरूप बजट होगा। कल्याणकारी योजनाओं के लिए बजट का रिकॉर्ड टूटेगा। सरकार की योजना सर्वजन हिताय है।
राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में इनका किया जिक्र
वहीं राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने अपने 21 मिनट के अभिभाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ज्ञान यानी गरीब, युवा, किसान और महिला वर्ग के विकास के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कामों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अगले 3 साल में किसानों को 20 लाख सोलर पंप बांटे जाएंगे। 5 रुपए में सिंचाई के लिए स्थायी बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। नर्मदा घाटी विकास योजना और जल संसाधन विभाग की मदद से प्रदेश की सिंचाई क्षमता 50 लाख हेक्टेयर से बढ़कर अगले 3 साल में 100 लाख हेक्टेयर तक हो जाएगी। नदी जोड़ो परियोजना मध्यप्रदेश की तस्वीर बदलेगी।’