35.1 C
Bhopal

सीधी में 9 श्रद्धालुओं की मौत: सीएम मोहन ने जताया दुख, मुआवजे की भी की घोषणा, वाहन चालको से की अपील

प्रमुख खबरे

भोपाल। सीधी जिले में सोमवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया है। टैंकर और जीप के बीच भिड़ंत में जहां 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक दर्जन से अधिक घायल हुए हैं। यह सभी जीप में सवार होकर सीधी से मैहर जा रहे थे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सड़क हादसे में श्रद्धालुओं की मौत पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही मुआवजे की भी घोषणा की है। इस दौरान उन्होंने वाहन चालकों को सावधानी, सतर्कता बरतने और उन्हें भरपूर नींद लेने की सलाह दी है।

सीएम यादव ने वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि पीड़ित परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। भगवान महाकाल से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और शोकाकुल परिजनों को इस अथाह दु:ख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य लाभ की कामना भी की।

मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख देने घोषणा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 2-2 लाख रुपए, गंभीर घायलों को एक-एक लाख एवं सामान्य घायलों को 50-50 हजार रुपए की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि देर रात पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय नागरिकों की मदद से घायलों के इलाज का प्रबंध किया और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को रीवा रेफर किया गया है।

वाहन चालकों से सीएम ने की यह अपील
वहीं सीएम ने अपने संदेश के वाहन चालकों से वाहन सावधानी से चलाने, सड़कों पर आवश्यक सावधानी व सतर्कता रखने और अपने आराम व नींद का ध्यान रखते हुए वाहनों के संचालन की अपील की है। उन्होंने कहा कि ऐसी दुर्घटनाओं से कई परिवारों को अपूरणीय क्षति उठानी पड़ती है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वाहन दुर्घटनाओं से बचने के लिए हर संभव उपाय करने के निर्देश दिए हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे