22.9 C
Bhopal

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : पीएम मोदी आज रहेंगे महिला पुलिसकर्मियों के सुरक्षा घेरे में, सोशल मीडिया अकाउंट का संचालन भी करेगी नारीशक्ति

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुजरात दौरे का आज आखिरी दिन है। वह शनिवार को कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर वह नवसारी में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम यहां पर लखपति दीदियों से संवाद करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11.30 बजे से होगा। खास बात यह है कि आज पीएम मोदी की सुरक्षा में सिर्फ महिला पुलिसकर्मी संभालेंगी। देश में यह ऐसा पहला मौका है, जब किसी पीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी महिला पुलिसकर्मी संभालेंगी। वही पीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट का संचालन भी महिलाएं ही करेंगी। इसकी घोषणा स्वयं पीएम मोदी ने की है।

गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि गुजरात पुलिस एक अनूठी पहल कर रही है। भारत के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की पूरी सुरक्षा व्यवस्था महिला पुलिसकर्मी ही संभालेंगी। इसमें नवसारी के वानसी बोरसी गांव में हेलीपैड पर पीएम के आगमन से लेकर उनके कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा शामिल है। उन्होंने कहा कि 2,100 से अधिक आरक्षी, 187 उप-निरीक्षक, 61 पुलिस निरीक्षक, 16 पुलिस उपाधीक्षक, पांच पुलिस अधीक्षक, एक पुलिस महानिरीक्षक और अतिरिक्त डीजीपी रैंक की एक अधिकारी समेत सभी महिला पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगी। प्रधानमंत्री वानसी बोरसी गांव में लखपति दीदी सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

1.1 लाख से अधिक महिलाओं को संबोधित करेंगी पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गुजरात के नवसारी में लखपति दीदी कार्यक्रम में 1.1 लाख से अधिक महिलाओं को संबोधित करंगे। पीएम मोदी राज्य भर में 25,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की 2.5 लाख से अधिक महिलाओं को 450 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता वितरित करेंगे। पीएम मोदी आज 2,587 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे। पीएम सिलवासा में 450 बिस्तरों वाले नमो अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद सायली स्टेडियम से 62 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे