26.1 C
Bhopal

टीआई को धमकाकर बुरे फंसे नाथ, भाजपा सांसद ने दी नसीहत, पढ़ें क्या कहा बंटी साहू ने

प्रमुख खबरे

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ शनिवार को हर्रई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छिंदवाड़ा जिले के थाना प्रभारी को इतनी खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने मंच से कहा था कि कि टीआई कहां है, कान खोलकर सुन लें कितने दिन आपकी वर्दी रहेगी? हम भी देखेंगे, हमारा भी वक्त आएगा। नाथ द्वारा टीआई को धमकाए जाने पर छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू ने उन्हें कड़ी नसीहत दी है। भाजपा सांसद ने कहा कि उन्हें यह विचार करना चाहिए कि जिले की जनता चुनावों में उनकी धुलाई कर चुकी है, अगर अब पुलिस ने उनकी धुलाई करना शुरू कर दी तो वह फिर कहां जाएंगे। साथ ही बंटी साहू ने नाथ के बयान की निंदा भी की है।

बंटी साहू ने आगे कहा कि कमलनाथ छटपटा रहे हैं। कांग्रेस में कोई इज्जत बची नहीं हैं। भाजपा में कोई पूछ नहीं रहा, दरवाजे पर खड़े हैं कि मुझे और मेरे बेटे को ले लो। उनके लोगों के जितने अवैध काम हैं, गुंडागर्दी, शराब माफिया, कोल माफिया पर भाजपा की सरकार ने लगाम लगाई है। उनके भीतर ये छटपटाहट है कि अपने गुंडों को, अवैध काम करने वालों को कैसे काम दिलवाएं। इसलिए वे प्रशासन और पुलिस पर दबाव बनाने के लिए वे ऐसे बयान देते हैं। कमलनाथ ये भूल गए देश में मोदी जी और मप्र में डॉ मोहन यादव का शासन है। जिनकी एक ही मंशा है कि पीड़ित को राहत मिले। पुलिस पीड़ितों की मदद करे। अगर कोई कोई परेशान करता है अवैध काम कर रहा है। तो पुलिस तुरंत कार्रवाई करे। लेकिन उनका कल का जो बयान आया वो बहुत ही निंदनीय है।

यह बोले थे कमलनाथ
बता दें कि कमलनाथ इन दिनों छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर हैं। शनिवार को वह अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर्रई पहुंचे थे। जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया था। इस दौरान नाथ ने पुलिस प्रशासन को आड़े हाथ लिया। कमलनाथ ने पुलिस वालों को भी फटकार लगाई, उन्होंने कहा, “मैं पुलिस वालों को कहता हूं, आप अपनी वर्दी की इज्जत करिए। सबसे पहले आप अपनी वर्दी की इज्जत करिए। टीआई कहां है, कान खोलकर सुन लें कितने दिन आपकी वर्दी रहेगी? हम भी देखेंगे, हमारा भी समय आएगा। कमलनाथ ने कहा, आप अपनी वर्दी सुरक्षित रखिए। यह मैं टीआई को कहता हूं। कुछ होते हैं बीजेपी का बिल्ला जेब में रखते हैं, कुछ होते हैं बीजेपी का बिल्ला ऊपर लगा लेते हैं। यह टीआई ने भाजपा का बिल्ला ऊपर लगा लिया है। दुख भी होता है, गुस्सा भी आता है। पुलिस प्रशासन जनता की सेवा के लिए है, जनता को सुरक्षित रखने के लिए। अगर यह किसी पार्टी के लिए कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं तो यह कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे