बेंगलुरू। कर्नाटक में सत्ताधारी कांग्रेस में अंदरुनी कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन विवाद की खबरे सामने आ रही है। इस बीच कर्नाटक कांग्रेस से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ गई है। दरअसल राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इतना ही नहीं पार्टी के दो सीनियन नेताओं ने राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाने का समर्थन भी कर दिया है। विधायक बसवराजू वी शिवगंगा ने रविवार को दावा किया कि डीके शिवकुमार साल के अंत तक मुख्यमंत्री बनेंगे। कम से कम अगले साढ़े सात साल तक मुख्यमंत्री रहेंगे।
कांग्रेस विधायक बसवराजू वी शिवगंगा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इसे लिख कर रख लो। अगर चाहो तो मैं इसे खून से लिखकर दे सकता हूं। वह (शिवकुमार) दिसंबर तक सीएम बन जाएंगे. अगर वह दिसंबर में जिम्मेदारी संभालते हैं, तो वह प्रशासन चलाएंगे, जिसमें अगले 5 साल भी शामिल हैं। इसलिए कुल मिलाकर शिवकुमार 7.5 साल तक मुख्यमंत्री रहेंगे। शिवगांगा ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा दोनों चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन को बेहतर बनाने में शिवकुमार की उल्लेखनीय भूमिका रही. शिवांगगा ने कहा कि उनकी चुप्पी या संयम को कमजोरी नहीं समझना चाहिए। आलाकमान को सब कुछ पता है और मुझे सौ फीसदी यकीन है कि वह दिसंबर तक सीएम बन जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि शिवकुमार ने इतिहास रचा है। उन्होंने पार्टी को व्यवस्थित किया है।अपने संसाधनों का निवेश किया है और इसके लिए बहुत बलिदान दिया है।
शिवकुमार का सीएम बनना पहले से ही तय: मोईली
वहीं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोइली ने डीके शिवकुमार का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री बनना चाहिए। साथ ही दावा किया कि शिवकुमार का मुख्यमंत्री बनना पहले से ही तय है। कोई उन्हें मुख्यमंत्री बनने से रोक नहीं सकता। इतिहास पहले ही लिख दिया गया है। आज या कल, यह हो जाएगा। कांग्रेस नेताओं के इन बयानों से कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अफवाहें और तेज हो गई हैं। उदुपी में एक कार्यक्रम के दौरान मोइली ने कहा कि शिवकुमार ने मजबूत नेतृत्व प्रदान किया है। हमेशा पार्टी को प्राथमिकता दी। कुछ लोग व्यक्तिगत कारणों से उनकी आलोचना कर सकते हैं, लेकिन इससे कुछ नहीं बदलेगा। मुख्यमंत्री पद उन्हें दिया गया उपहार नहीं है, उन्होंने इसे उन्होंने अर्जित किया है।
सिद्धारमैया 5 साल का कार्यकाल पूरा करेंगे: राजन्ना
खास बात यह है कि एक ओर जहां कर्नाटक कांग्रेस में शिवकुमार का समर्थन करने वाले विधायक उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं, वहीं सिद्धारमैया समर्थित विधायक दावा कर रहे हैं कि वह अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे। विधायक बसवराजू वी शिवगांगा ने आलाकमान से मंत्री केएन राजन्ना को शिवकुमार की सार्वजनिक आलोचना करने से रोकने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, ‘वह पार्टी और सरकार के लिए शर्मिंदगी का कारण बन रहे हैं। मैं आलाकमान से राजन्ना के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं।’ वहीं सिद्धारमैया गुट से जुड़े राजन्ना का कहना है कि मौजूदा सीएम पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे।