मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में पदस्थ इंस्पेक्टर्स रेंक के अधिकारियों के तबादला आदेश कल 24 फरवरी को जारी किए हैं।
पुलिस मुख्यालय भोपाल ने दो अलग-अलग सूचियां जारी कर कुल 70 इंस्पेक्टर्स सहित कार्यवाहक इंस्पेक्टर्स के तबादले किये हैं।
एक सूची में 55 इंस्पेक्टर्स और कार्यवाहक इंस्पेक्टर्स के नाम है जबकि दूसरी सूची में 15 इंस्पेक्टर्स और कार्यवाहक इंस्पेक्टर्स के नाम शामिल हैं।
इनमें से कुछ पुलिस अधिकारियों को उनके निवेदन पर स्वयं के व्यय पर तबादला किया गया है और कुछ इंस्पेक्टर्स और कार्यवाहक इंस्पेक्टर्स को प्रशासनिक आधार पर एक जगह से दूसरी जगह पदस्थ किया गया है।