36.8 C
Bhopal

लोधा समाज के समाजिक भवन का सीएम ने किया भूमिपूजन: पीएम की जमकर की तारीफ, कांग्रेस को कोसा

प्रमुख खबरे

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव राजधानी भोपाल में लोधा समाज के सामाजिक भवन के भूमि-पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने समाज के भवन के निर्माण के लिए 25 लाख रुपये देने का ऐलान किया। साथ ही कहा कि राज्य सरकार सामाजिक गतिविधयों के लिए हर संभव सहयोग देने के लिए तत्पर है। सिवनी मालवा के विधायक तथा अखिल भारतीय लोधा समाज के अध्यक्ष प्रेम शंकर वर्मा ने शॉल श्रीफल और स्मृति-चिन्ह भेंट कर कर सम्मान भी किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि हमारी पार्टी ओबीसी को आरक्षित करने के लिए काम रही है। वहीं उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर भी निशाना साधा।

सीएम ने कहा है कि भगवान श्रीराम की परंपरा से जुड़ने वाले लोधा समाज ने अपने संस्कारों, परिश्रम और पराक्रम से प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर ही देश में पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्राप्त हुआ। लोधा समाज द्वारा प्रदेश की राजधानी में बनाया जा रहा सामाजिक भवन, मांगलिक कार्यक्रमों की आयोजन स्थली बनने के साथ ही समाज के युवाओं को बेहतर शिक्षा और प्रशिक्षण आदि प्राप्त करने के लिए मूलभूत सुविधाएं प्रदान करेगा।

किसानों की आय बढ़ाने सरकार कर रही सभी प्रयास
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य शासन द्वारा किसानों की आय बढ़ाने और उनकी सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। किसानों की जमीन संबंधी सभी कार्य घर बैठे हों, इस उद्देश्य से प्रदेश में साइबर तहसील की व्यवस्था आरंभ की गई है। किसानों को बड़े बिजली के बिलों से मुक्ति दिलाने के लिए सोलर पंप सुविधा का विस्तार किया जा रहा है। प्रदेश के सभी अंचलों में सिंचाई सुविधा के विस्तार के लिए केन-बेतवा लिंक परियोजना के साथ ही चंबल-कालीसिंध-पार्वती नदियों को जोड़ने का काम शुरू हो गया है। किसानों के लाभ के लिए ही गेहूं का समर्थन मूल्य 2600 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से दूध पर बोनस देने की व्यवस्था भी की जा रही है।

कांग्रेस नहीं करती बड़े बुजुर्गों की इज्जत
सीएम डॉ यादव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बड़े बुजुर्ग की इज्जत नहीं करती है। राम मंदिर पर बहुत अड़ंगे लगाए लेकिन रोक नहीं पाई। कांग्रेस भगवान राम को नहीं मानती ये उनका दुर्भाग्य है। यही हाल उनके कर्मों के कारण हुआ, इसलिए वो महाकुंभ नहीं जा पाए। कांग्रेस लोगों को अलग करने का काम करती है। घर बैठे किसान को 6 हजार देने का काम भाजपा कर रही। सरकार दूध पर भी बोनस देने का काम करेगी। कांग्रेस ने केवल किसानों को लूटा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे