13.5 C
Bhopal

शिवपुरी में बड़ा हादसा: सेना का फाइटर विमान क्रैश, रही राहत की बात, आग का गोला बना विमान

प्रमुख खबरे

भोपाल। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में बड़ा हादसा हो गया है। यहां के नरवर तहसील के दबरासानी गांव में गुरुवार दोपहर सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस भीषण हादसे में दो पायलट घायल हुए हैं। राहत की बात यह है कि वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हेलीकाप्टर क्रैश होकर खेत में गिरा था। जिसके बाद उसमें आग लगई और वह वह जलकर पूरी तरह खाक हो गया। हादसे में वायुसेना का मिराज-2000 ट्रेनर विमान क्रैश हुआ है।

हादसे के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें दिख रहा है कि पायलट फोन कर अपने साथियों को हादसे की जानकारी दे रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने तुरंत एक टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया है। हालांकि अब तक प्लेन क्रैश की वजह पता नहीं चल पाई है। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल के पास पहुंच गए थे। पायलटों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

ग्वालियर के एयरपोर्ट से मिराज 2000 ने भरी थी उड़ान
रक्षा अधिकारी के मुताबिक ट्विन-सीटर मिराज 2000 नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हादसे का शिकार हुआ है। मिराज 2000 ग्वालियर के एयरपोर्ट से उड़ा था। इसमें दो पायलट थे, जो मामूली घायल हैं। दोनों पायलटों ने खुद को इजेक्ट किया था। मौके पर एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर पहुंचा और दोनों पायलट को ग्वालियर के लिए रवाना किया गया है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट आॅफ इंक्वायरी का आदेश दिए गए हैं।

तकनीकी खराबी की वजह से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि विमान में तकनीकी खराबी की वजह से हादसा हुआ। अधिकारी दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए हैं, हादसे की जांच चल रही है। मिराज-2000 फाइटर प्लेन ने 2019 में बालाकोट हवाई हमलों समेत कई आॅपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एक ओर जहां भारतीय वायुसेना अपने बेड़े का आधुनिकीकरण कर रही है, लेकिन पुराने लड़ाकू जेट और ट्रेनर विमानों की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे