नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग खत्म होने के कुछ ही देर बाद सर्वे एजेंसियों के एग्गिज पोल भी आ गए। करीब 11 एग्जिट पोल में से 9 में 27 साल बाद भाजपा दिल्ली में सरकार बनाती दिख रही है। जबकि दो एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी फिर सरकार बनाने जा रही है। वहीं एक से दो सीट कांग्रेस को भी मिल सकती है। दिल्ली के एग्जिट पोल्स को लेकर बयानबाजी भी शुरू हो गई है। ज्यादातर राजनीतिक दलों का मानना है कि एग्जिट पोल्स में आप को कमजोर आंका जा रहा है। दिल्ली कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित ने भी एग्जिट पोल्स में बताए गए आंकड़ों को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल उन्होंने दावा किया है कि आप दिल्ली में इतना खराब प्रदर्शन नहीं कर सकती।
संदीप दीक्षित ने कहा कि एग्जिट पोल्स में भाजपा की सरकर बन रही है लेकिन मेरा मानना है कि एग्जिट पोल्स आप को ज्यादा कमजोर आंक रहे हैं। मुझे नहीं लगता है कि आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन इतना खराब होगा। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल कभी सही होत हैं, कभी गलत होते हैं। अगर आप केवल एग्जिट पोल लें तो मुझे नहीं लगता है कि जितनी असली तस्वीर दिखाई जा रही है, ऐसा होगा। वोट का पर्सेंटेज बहुत अच्छा नहीं रहा है, रिजल्ट आने के बाद ही सब कुछ साफ होगा।उन्होंने आगे कहा कि आगे कहा कि एग्जिट पोल से जो मुझे निराशा हुई है, उसकी वजह ये है कि मुझे लगता है कि कांग्रेस को 17-18 फीसदी वोट आराम से मिल रहा था। क्या हम वो वोट नहीं ले पाए, या लेने में कमजोरी रह गई, ये हमें देखना है। हालांकि 8 तारीख कोसब पता चल जाएगा।
दिल्ली की कुछ सीटें ऐसी, जिन पर सबकी नजर
बता दें कि दिल्ली में इस बार के चुनाव में मुख्य मुकाबला आप और भाजपा के बीच है। भाजपा जहां 27 साल बाद दिल्ली में वापसी की राह देख रही है, तो वहीं आप एक बार फिर दिल्ली की सत्ता में आसीन होने की कोशिश में है। हालांकि इस दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भी खूब जोर लगाया है, लेकिन एग्जिट पोल्स में उसे एक या दो सीटें मिलती दिख रही है। दिल्ली चुनाव में कई सीटें ऐसी हैं, जिनके नतीजे पर हर किसी की नजर है। अरविंद केजरीवाल, आतिशी, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी और कैलाश गहलोत जैसे प्रमुख नेता दौड़ में हैं। नई दिल्ली सीट सबसे हाई-प्रोफाइल है। यहां अअढ संयोजक अरविंद केजरीवाल, बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित के बीच मुकाबला है।
कालकाजी सीट में त्रिकोणीय मुकाबला
पटपड़गंज सीट पर आप से अवध ओझा, बीजेपी से रविंदर सिंह नेगी और कांग्रेस से अनिल चौधरी के बीच टक्कर है। उत्तर पश्चिमी इलाके की रोहिणी सीट पर आप से प्रदीप और बीजेपी से विजेंद्र गुप्ता के बीच मुकाबला हो रहा है। कालकाजी सीट पर दिल्ली की वर्तमान सीएम आतिशी, बीजेपी से पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस से अलका लांबा के बीच त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिल रहा है। जंगपुरा सीट से अअढ से मनीष सिसोदिया, बीजेपी से सरदार तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस से फरहाद सूरी मैदान में हैं।