16.8 C
Bhopal

दिल्ली परेड में NCC कैडेट्स ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा, CM के हाथों हुए सम्मानित: मोहन ने कही यह बात

प्रमुख खबरे

भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह-2025 में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले राष्ट्रीय कैडेट कोर के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। सम्मान समारोह सीएम हाउस में आयोजित किया गया। सीएम ने विभिन्न श्रेणियों के उत्कृष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह, विधायक रामेश्वर शर्मा, एनसीसी मप्र, सीजी निदेशालय के एडीजी मेजर जनरल विक्रांत एम. धुमने तथा अन्य अधिकारी मौजूद उपस्थित थे।

इस मौके पर सीएम डॉ. यादव ने कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) विद्यार्थियों को अनुशासन और उत्साह प्रदान करता है। देशभक्ति, सामर्थ्य, सहयोग, सह-अस्तित्व की भावना के साथ एनसीसी की यूनिफार्म धारण करना आत्मविश्वास की विशेष अनुभूति प्रदान करता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर अधिक सशक्त और समर्थ होते भारत की ओर सम्पूर्ण विश्व आशा की दृष्टि से देख रहा है, इस परिदृश्य में भारतीय युवा पीढ़ी का दायित्व अधिक बढ़ जाता है।

एनसीसी एकता और अनुशासन की पाठशाला
सीएम ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में लगे कैम्प में 28 राज्यों और 8 केन्द्र शासित प्रदेशों के 2 हजार 361 कैडेट्स का समागम हुआ। एनसीसी एकता और अनुशासन की पाठशाला है, इसके अनुभव जीवनभर कैडेट्स का मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का सेना के साथ त्यौहार मनाना हमारे सशस्त्र बल को यह विश्वास दिलाता है कि समाज और सरकार उनके साथ है। राष्ट्रीय कैडेट कोर के विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व ऐसे व्यक्तित्व के सानिध्य में मनाने का अवसर मिलना गर्व का विषय है, यह अवसर है हर कैडेट के लिए अविस्मरणीय होगा।

सीएम ने कौशिकी शुक्ला को एक लाख का चेक देकर किया सम्मानित
सीएम ने आॅल इंडिया बेस्ट कैडेट कॉम्पीटिशन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सीनियर अंडर आॅफीसर कौशिकी शुक्ला को एक लाख का चेक देकर सम्मानित किया। इसी तरह आॅल इंडिया बेस्ट कैडेट कॉम्पीटिशन में आर्यन सेन को भी एक लाख रूपए का चेक प्रदान किया गया। आॅल इंडिया बेस्ट कैडेट कॉम्पीटिशन में सृष्टि मिश्रा और नादया पनहोत्रा को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 75-75 हजार रूपए का चेक प्रदान किया।

इन्हें भी मिली सम्मान राशि
इसी तरह रिमाउंट एंड वेटनरी कॉप्स घुड़सवारी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर वसुंधरा दुबे को एक लाख रूपए, आॅल इंडिया आइडिया एंड इनोवेशन काम्पीटिशन के फाइनलिस्ट रहे आयुष गौतम को 50 हजार रूपए, शूटिंग कॉम्पीटिशन में प्रथम स्थान प्राप्त अरहमना तनवीर और नंदिनी सिंह को 50-50 हजार रूपए तथा राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित हुईं अर्शिका मिश्रा को 50 हजार रूपए की राशि मुख्यमंत्री पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की ओर से विशिष्ट एकता शिविर के प्रत्येक कैडेट को दो-दो हजार रूपए मुख्यमंत्री पुरस्कार राशि के रूप में प्रदान किए गए।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे