27.7 C
Bhopal

पीएम ने त्रिवेणी में लगाई आस्था की डुबकी, परिक्रमा लगाकर की मां गंगा की पूजा…तन पर भगवा वस्त्र और हाथ से लेकर गले तक पहन रखी थी रुद्राक्ष की मालाएं

प्रमुख खबरे

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कुंभनगरी में हैं। जहां उन्होंने त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई और मां गंगा की पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद रहे। पीएम मोटर बोट से सीएम योगी के साथ संगम पहुंचे। उन्होंने भगवा रंग के वस्त्र पहन रखे थे। हाथ और गले में रुद्राक्ष की कई माला थी। मंत्रोच्चार के बीच मोदी ने संगम में डुबकी लगाई। तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी प्रयागराज में ढाई घंटे रुकेंगे।

संगम स्नान के बाद पीएम ने सूर्य को अर्घ्य दिया। करीब 5 मिनट तक मोदी ने मंत्र का जाप करते हुए सूर्य पूजा की। इस दौरान सुरक्षाकर्मी उन्हें घेरे रहे। संगम में डुबकी लगाने के बाद पीएम ने मां गंगा की परिक्रमा लगाकर पूजा-अर्चना की। वहीं संगम तट पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब होने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हनुमान मंदिर अक्षय वट दर्शन किए बिना ही लौटे।

इससे पहले, मोदी बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे थे। जहां सीएम योगी उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से पीएम डीपीएस के हेलिपैड पहुंचे। यहां से उनका काफिला अरैल के वीआईपी घाट पहुंचा। वहां से सीएम योगी के साथ बोट से संगम पहुंचे। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसलिए पीएम मोदी बमरौली एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से अरैल पहुंचे थे। वहां से वे बोट से संगम आए। पीएम के दौरे को देखते हुए मेले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संगम क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है।

13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक करीब 39 करोड़ त्रिवेणी में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। इनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम बड़े नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा कई देशों के प्रतिनिधि भी महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे