नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का सोमवार को तीसार दिन है। आज से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरूआत होगी। लेकिन इससे पहले महाकुंभ भगदड़ के दौरान हुई मौतों को लेकर लोकसभा में जमकर हंगामा देखने को मिला। विपक्षी सदस्यों ने ने मौतों का सही आंकड़ा जारी करने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी और हंगाममा किया। हालांकि इसके बाद भी लोकसभा की कार्यवाही जारी रही।
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने विपक्षी सांसदों को हिदायत देते हुए कहा है कि अभी प्रश्नकाल है, इसलिए इस समय दूसरे किसी भी विषय पर चर्चा नहीं हो सकती। अपने सवाल रखें। स्पीकर ने कहा कि जनता ने आपको टेबल तोड़ने के लिए यहां नहीं भेजा है। स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आपको जनता ने प्रश्न पूछने के लिए भेजा है न सदन में कि मेज तोड़ने के लिए। अगर ऐसा है तो जोर जोर से मारिए। स्पीकर की इस हिदायत के बाद भी विपक्षी सांसदों ने महाकुंभ में जान गंवाने वालों की सूची की मांग करते हुए संसद में नारेबाजी करते रहे। वे नारे लगाते रहे- सरकार कुंभ में हुई मौतों का आंकड़ा जारी करे। केंद्र सरकार होश में आओ, होश में आओ।
.. तो आप यही काम कीजिए: स्पीकर
इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने एनके प्रेमचंद्रन और कीर्ति आजाद का नाम लेकर कहा कि आप मुझसे कहते हो कि महत्वपूर्ण सवाल पूछना है और अपनी सीट पर नहीं बैठते हो। उन्होंने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि अगर आपको लगता है कि देश की जनता ने आपको प्रश्नकाल की कार्यवाही बाधित करने के लिए भेजा है तो आप यही काम कीजिए। वहीं विपक्ष के हंगामे पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के रवैये की आलोचना की। उन्होंने कहा कि ये ठीक नहीं है। आप सरकार से सवाल नहीं पूछते हो। जनता आपसे सवाल पूछेगी।
सपा सांसद ने कहा- हमारे नोटिस पर नहीं होती सुनवाई
वहीं महाकुंभ भगदड़ घटना पर सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, ‘जो प्रशासनिक लापरवाही हुई।जिसकी वजह से ये घटना घटी। जो वहां पर उपस्थित थे उन लोगों का कहना है कि हजारों लोगों की मौत हुई है। गंभीर लापरवाही लेकिन अभी तक किसी अधिकारी के खिलाफ या किसी के भी खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है और हम लोग यहां पर आवाज उठाना चाहते हैं तो हमारी नोटिस पर कोई सुनवाई नहीं होती है।’
निशिकांत ने कहा- कांग्रेस और जॉर्ज सोरोस के रिश्ते का पदार्फाश करूंगा
सदन में जाने से पहले लोकसभा में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि “मैं 10 सवाल उठाना चाहता हूं, लेकिन विपक्ष मुझे ऐसा करने नहीं दे रहा है। मैं गांधी परिवार और जॉर्ज सोरोस के बीच संबंधों को उजागर करूंगा। जॉर्ज सोरोस के बेटे की बांग्लादेश के सीईओ मोहम्मद यूनुस के साथ एक तस्वीर प्रकाशित हुई है और उनका बेटा 4 दिनों तक बांग्लादेश में रहा। उन्होंने बांग्लादेश को भारत में घुसपैठियों को भेजने और हमारे देश को विभाजित करने का केंद्र बना दिया है, मैं इसका पदार्फाश करने जा रहा हूं।”