पटना। बिहार से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे की मौत हो हो गई है। बताया जा रहा है कि अयान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। अयान शकील अहमद का इकलौता बेटा था। उसने पिता के फ्लैट में खुदकुशी की। बता दें कि शकील अहमद खान बिहार के कटिहार जिले के कड़वा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हैं। फिलहाल वह बिहार से बाहर हैं। शकील अहमद के बेटे की मौत की खबर पूर्णिया से निर्दली सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस का बेटा अयान रात के खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था। सुबह उसका शव फंदे से झूलता मिला। पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आयान की उम्र महज 18 साल थी। विधायक शकील अहमद खान का सरकारी आवास सचिवालय थाना क्षेत्र में है।
वहीं अयान की मौत की जानकारी देते हुए निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि एक अत्यंत दु:खद सूचना से मर्माहत हूं! बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता मेरे मित्र डॉ शकील अहमद खान साहब के इकलौते पुत्र का असामयिक निधन हो गया है। मेरी पूरी संवेदना शकील भाई और उनके परिजनों के साथ है। लेकिन, एक पिता माता के लिये ढांढस के कोई शब्द नहीं है मेरे पास।