19.5 C
Bhopal

अमेरिका में भीषण हादसा: विमान से टकराया सैन्य हेलीकाप्टर, दोनों गिरे नदी में, सभी 64 यात्रियों के हताहत होने की आशंका

प्रमुख खबरे

वॉशिंगटन। अमेरिका में 1982 में हुए विमान हादसे की याद एक बार फिर ताजा हो गई है। दरअसल वाशिंगटन के निकट रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय बुधवार रात एक यात्री विमान सेना के एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया। इस भीषण हादसे के बाद विमान और हेलिकॉप्टर दोनों टूटकर नदी में जा गिरे। विमान में 60 लोग सवार थे जबकि सेना के हेलिकॉप्टर में चार लोग थे। इस भीषण हादसे में किसी के भी बचने की संभावना नहीं है। नदी से अब तक 19 शवों रेस्क्यू किया जा चुका है। जबकि अन्य विमान यात्रियों की तलाश जारी है। एक अधिकारी ने बताया कि यात्री विमान से टकराए सैन्य हेलीकॉप्टर ने प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरी थी।

यह हादसा उस समय हुआ, जब प्लेन एयरपोर्ट पर लैंड करने जा रहा था. तभी पीछे से आ रहे अमेरिकी सेना के ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर उससे टकरा गया. इसके बाद दोनों क्रैश होकर पोटोमैक नदी में गिर गए। कानून प्रवर्तन एजेंसियों के हेलीकॉप्टर जीवित लोगों की तलाश एवं बचाव के लिए घटनास्थल के हवाई क्षेत्र में उड़ान भर रहे हैं। हवाई अड्डे के ठीक उत्तर में जॉर्ज वॉशिंगटन पार्कवे के पास स्थित एक स्थान से बचाव नौकाओं को पोटोमैक नदी में उतारा गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई भयावह दुर्घटना के बारे में जानकारी दी गई है। बता दे कि यह घटना 13 जनवरी, 1982 को एयर फ्लोरिडा के विमान की दुर्घटना की याद दिलाती है जो पोटोमैक में गिर गया था। उस हादसे में 78 लोग मारे गए थे। उस दुर्घटना का कारण खराब मौसम बताया गया था।

कंसास से वॉशिंगटन रीगन नेशनल एयरपोर्ट आ रहा था विमान
रिपोर्ट के मुताबिक एयरलाइन कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि हमें खबर मिली है कि पीएसए द्वारा आॅपरेटेड अमेरिकन ईगल फ्लाइट 5342 विमान कंसास से वॉशिंगटन रीगन नेशनल एयरपोर्ट आ रहा था। वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस बीच अमेरिकी गृह मंत्री ने कहा कि दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य के लिए तटरक्षक बल सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल कर रहा है। ‘पीएटी25 क्या आपके पास सीआरजे दिख रहा है।

आपातकालीन कर्मचारी राहत-बचाव कार्य में जुटे
दुर्घटना के समय हवाई यातायात नियंत्रण टावर से प्राप्त आॅडियो में एक नियंत्रक को यात्री विमान के संदर्भ में हेलीकॉप्टर के पायलट से पूछते हुए सुना गया कि पीएटी25 क्या आपके पास सीआरजे दिख रहा है। विमानन कंपनी अमेरिकन एयरलाइंस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि उसे इन खबरों की जानकारी है कि उसका एक विमान इस दुर्घटना में शामिल है। आपातकालीन कर्मचारी विमान दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य कर रहे हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे