22.9 C
Bhopal

सीएम मोहन जापान के उद्योगपतियों और निवेशकों को मप्र की ओर ऐसे कर रहे आकर्षित

प्रमुख खबरे

भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव के जापान दौर का बुधवार को दूसरा दिन रहा। उन्होंने आज टोक्यो में कई उद्योगपतियों और निवेशकों से मुलाकात की। सीएम ब्रिजस्टोन कॉर्पोरेशन के ग्लोबल सीईओ शुइची इशिबारी से मिलकर मप्र में निवेश और एएनडी मेडिकल कम्पनी के निदेशक डाइकी अराई से मुलाकात कर मध्यप्रदेश में चिकित्सा उपकरण निर्माण के अवसरों पर विस्तृत चर्चा की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शुइची इशिबारी से मुलाकात के दौरान कहा कि ब्रिजस्टोन समूह मध्यप्रदेश में पीथमपुर में संयंत्र स्थापित कर शानदार कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में यात्री वाहनों और ट्रकों के टायर उत्पादन के अलावा अन्य विविध क्षेत्रों में विस्तार की अपार संभावनाएं है। मध्यप्रदेश में स्मार्ट और उन्नत विर्निमाण प्रौद्योगिकियों पर आधारित अनुसंधान और विकास केन्द्र स्थापित किया जा सकता है। सीएम ने उन्हें फरवरी 2024-25 में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट शिरकत करने का आमंत्रण भी दिया।

सीएम ने उज्जैन के अत्याधुनिक मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेश के लिये किया आमंत्रित
वहीं सीएम ने एएनडी मेडिकल कम्पनी के निदेशक डाइकी अराई से मुलाकात कर उज्जैन में विकसित किये जा रहे 75 एकड़ के मेडिकल एवं फार्मास्यूटिकल पार्क को वैश्विक निवेशकों के लिये एक बेस्ट डेस्टिनेशन बताया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश मेडिकल एवं फार्मास्यूटिकल मेन्यूफेक्चरिंग के क्षेत्र में नये हब के रूप में विकसित हो रहा है। सीएम ने उज्जैन के अत्याधुनिक मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेश के लिये आमंत्रित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार औद्योगिक इकाईयों को रियायती दरों पर भूमि उपलब्ध करा रही है। सीएम ने मध्यप्रदेश स्वास्थ्य सेवा, मेडिकल उपकरण निर्माण, फार्मास्यूटिकल उत्पादन के क्षेत्र में निवेश को आमंत्रित करते हुए आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उनके व्यापार को सुगम बनाने के लिये हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।

सीएम ने दिया आश्वासन- रियायती दरों में उपलब्ध कराएंगे जमीन
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में रियायती दरों पर भूमि की उपलब्धता, मेडिकल डिवाइस, बायोटेक और फार्मा कम्पनियों के लिये विशेष प्रोत्साहन योजना है, बेहतर लॉजिस्टिक और कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं मध्यप्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश को आकर्षित करते है। एएंडडी मेडिकल के निदेशक डाइकी अराई ने मध्यप्रदेश में राज्य में अपनी निर्माण इकाई स्थापित करने में विशेष रूचि दिखाते हुए कहा कि वे इस वर्ष के अंत तक इसे शुरू करने की बात की। उल्लेखनीय है कि जापान की एएंडडी मेडिकल कम्पनी वैश्विक स्तर पर चिकित्सा उपकरण और स्वास्थ्य निगरानी उत्पादों का उत्पादन करती है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे