20.6 C
Bhopal

आप विधायक के बेटे को पिता की धौंस भी नहीं आई काम, दिल्ली पुलिस ने ठोंका बीस हजार का जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने साइलेंसर वाली मोटरसाइकिल का उपयोग करने और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक आप विधायक का बेटा रॉन्ग साइड बाइक दौड़ा रहा था तो पुलिस ने रोक लिया। जब उससे कागजों की मांग की गई तो अनस पुलिसकर्मियों को धौंस दिखाने लगाा। उसने पुलिसकर्मियों से कहा कि हमारे पापा विधायक हैं, ऐसे कैसे चालान काट दोगे। हालांकि उसकी धौंस काम नहीं आई। पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की कई धाराओं का उल्लंघन करने के लिए उन पर लगभग 20,000 रुपए का जुर्माना ठोंक ही दिया।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 26 जनवरी को देखते हुए जामिया नगर के पुलिसकर्मी और अधिकारी पेट्रोलिंग कर रहे थे। जब वे बाटला हाउस में नफीस रोड पर पहुंचे तो बुलेट पर सवार दो लड़के रॉन्ग साइड आते दिखे। यही नहीं लड़के बाइक जिगजैग करते हुए लापरवाही से चला रहे थे। उनकी इस हरकत को देख पुलिस ने उन्हें रोक दिया और पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ में बाइक चला रहे लड़के ने खुद को आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा बताया। उसने पुलिस पर यह भी आरोप लगाया कि मेरी बाइक इसलिए रोकी गई है, क्योंकि इस पर आम आदमी पार्टी का झंडा लगा हुआ है। इस दौरान लड़के ने पुलिस से बदतमीजी भी की।’ वह ड्राइविंग लाइसेंस और पहचान पत्र दिखाने से भी इनकार करता रहा। साथ ही कहा कि उसे इसकी जरूरत नहीं है। इसके बाद वह अपना नाम और पता बताए बिना ही चला गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर 20 हजार का चालान काटा है।

विधायक से फोन पर कराई बात
पुलिस के मुताबिक लड़के ने विधायक अमानतुल्लाह को फोन कर उनकी बात एसएचओ से कराई, जिस पर विधायक ने भड़कते हुए कहा कि मुझे भी बंद कर दो। मौका पाते ही दोनों लड़के नाम-पता बताए बिना बाइक छोड़कर वहां से फरार हो गए। पुलिस बाइक को जब्त कर थाने ले आई और मॉडिफाइड साइलेंसर, बिना बेलमेट-लाइसेंस और फउ के गाड़ी चलाने के साथ-साथ जिगजैग ड्राइव करने का मामला दर्ज कर लिया। बाइक को मालखाने में भेज दिया गया है। वैरिफिकेशन के बाद बाइक मालिक को कोर्ट की तारीख के बारे में बताया जाएगा। पुलिस ने इस पूरी घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया है।

पुलिस ने मांगे ड्राइविंग लाइसेंस-आरसी
वहीं एएसआई ने बताया कि दोनों लड़कों से ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी दिखाने को कहा गया तो बाइक ड्राइव करने वाले लड़के ने कहा कि उसे लाइसेंस और आरसी की जरूरत नहीं है। क्योंकि वह यहां के विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा है। लड़के ने पुलिस से कहा कि उसका चालान कैसे किया जा सकता है और अपने विधायक पिता को फोन लगा दिया।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे