ग्वालियर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान के बाद बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर देश भर की सियासत गरमाई हुई। भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दल एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में मप्र के कबीना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अंबेडकर को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खानदान पर जोरदार हमला बोला है। अल्प प्रवास पर सोमवार को ग्वालियर के दौरे पर पहुंचे विजयवर्गीय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राहुल के पूर्वजों ने बाबा साहब के साथ बहुत अन्याय किया है, ऐसे में आपको क्षमा यात्रा निकालते हुए बाबा साहब के सामने उठक-बैठक लगाकर माफी मांगनी चाहिए।
बता दें कि मप्र कांग्रेस 27 जनवरी से डॉ. अंबेडकर की जन्मस्थली मऊ से जय बापू जय भीम जय संविधान यात्रा निकालने जा रही है। इस यात्रा में राहुल और प्रियंका गांधी भी शामिल होंगे। इसी को लेकर विजयवर्गीय ने गांधी खानदान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल जी और उनके खानदान ने कभी अंबेडकर साहब का सम्मान नहीं किया। नेहरू जी ने सबसे ज्यादा किसी का तिरस्कार किया, तो डॉक्टर अंबेडकर का किया था। वह पार्लियामेंट में ना आए उनको हारने को लेकर वे सभा लेने खुद गए। मतदान हो गया वह जीत जाते लेकिन मतगणना में गड़बड़ी की गई।
कांग्रेस ने 75 हजार वोट करा दिए अनवेलिड
विजयवर्गीय ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने चुनाव आयोग को शिकायत की थी। उस वक्त 75,000 वोट इनवेलिड कांग्रेस की सरकार ने कर दिए गए। अंबेडकर साहब का सम्मान पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कभी नहीं किया। इसलिए राहुल गांधी डॉक्टर अंबेडकर साहब के प्रति जो कृत्रिज्ञता व्यक्त करने जा रहे हैं उन्हें तो कान पकड़कर बाबा साहब के सामने उठक बैठक लगानी चाहिए। और कहना चाहिए कि मेरे पूर्वजों ने जो गलती की है जो सम्मान आपको मिलना चाहिए था जो नहीं दिया इसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं इसलिए उन्हें क्षमा यात्रा निकालना चाहिए।