चंडीगढ़। बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की बहुचर्चित नई फिल्म इमरजेंसी आज शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। लेकिन यह कंगना की यह फिल्म सिनेमा घरों में दस्तक देने से पहले ही विवादों में घिरी है। एक ओर जहां सेंसर सर्टिफिकेट पाने के लिए पापड़े बेलने पड़े थे। कोर्ट के चक्कर तक लगाने पड़े थे। इसके बाद जैसे-तैसे फिल्म रिलीज हुई तो पंजाब में इसका विरोध शुरू हो गया है। यही नहीं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर पंजाब में इमरजेंसी रिलीज हुई तो सिनेमा घरों के बाहर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पंजाब में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए पत्र लिखा है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि अगर हालात खराब हुए तो ये पंजाब सरकार की जिम्मेदारी होगी। गुरुवार को अमृतसर के डीसी को मांग पत्र दिया गया था। विरोध के चलते अमृतसर के सिनेमाघरों के बाहर सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है। बता दें कि इससे पहले भी पंजाब में फिल्म इमरजेंसी का विरोध हो चुका है। इसके बाद फिल्म से कुछ सीन हटाए गए हैं और फिर सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने के बाद फिल्म 17 जनवरी को रिलीज किया गया है।
अमृतसर में शो हुए कैंसिल
इस बीच खबर आई है कि शुक्रवार को अमृतसर के पीवीआर सिनेमा में फिल्म इमरजेंसी के शो को कैंसिल किया गया है। वहीं मुंबई में अंधेरी स्थित सिनेपुलिस के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ दिखा। फर्स्ट डे फर्स्ट शो में फिल्म को लेकर 1% आॅक्यूपेंसी देखी गई है। ये आंकड़ा वाकई शॉकिंग है। मूवी इमरजेंसी को कंगना रनौत ने डायरेक्ट भी किया है। इसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में दिखेंगी। इमरजेंसी 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए 21 महीने के आपातकाल को दिखाती है। मूवी में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और विशाक नायर अहम रोल में दिखते हैं।
इंदिरा गांधी ने निभाई थी अहम भूमिका
मालूम हो कि इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान से बांग्लादेश की आजादी में अहम भूमिका निभाई थी, हालांकि अमेरिका ने उनसे दोनों देशों के मामलों में दखल न देने की मांग की थी। फिर भी, इंदिरा आगे बढ़ीं क्योंकि उन्हें लगा कि लाखों शरणार्थियों को शरण देने के बजाय, पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध करना भारत के लिए आर्थिक रूप से बेहतर होगा, जिसके परिणामस्वरूप 1971 का भारत-पाकिस्तान युद्ध हुआ। बता दें कि कंगना रनौत, अनुपम खेर , श्रेयस तलपदे, अशोक छाबड़ा, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, विशाक नायर और सतीश कौशिक की मुख्य भूमिकाओं वाली इमरजेंसी 17 जनवरी को स्क्रीन पर आई है।