भोपाल। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मप्र सरकार बड़ा हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जीतू ने प्रदेश की एक वर्ष की भाजपा सरकार और उसमें व्याप्त भारी भ्रष्टाचार, कर्ज और अपराधों की श्रृखंला पर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए मोहन सरकार पर प्रश्नचिन्ह भी लगाया। यहीं नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया है कि मध्यप्रदेश करप्शन का समुद्र बन गया हैं, जिसमें करप्शन रूपी सभी छोटी-बड़ी नदियां मिलती हैं।
पीसीसी चीफ ने कहा कि जहां एक ओर भाजपा एक वर्ष पूरा होने पर जनकल्याण पर्व मना रही है। वहीं भाजपा से संरक्षित नेताओं, अधिकारियों और छोटे से कर्मचारियों के यहां करोड़ों की बेनामी संपत्ति के मिलने के खुलासे हो रहे हैं, तो कहीं करोड़ों रुपए के सोने और चांदी पकड़े जाने की खबरे सामने आ रही है। इससे स्पष्ट है कि मोहन यादव की सरकार में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में सामने आए भ्रष्टाचार के मामले, जिसमें एक आरटीओ आरक्षक के यहा से करोड़ों रुपएं की संपत्ति मिली है। करप्शन के समुद्र का आरटीओ विभाग का यह मामला सबसे छोटी मछली है, तो प्रदेश में कितने बड़ी-बड़ी मछलिया होगी, इसका अनुमान लगाया जा सकता है। आयकर और लोकायुक्त के छापे पड़ रहे हैं, जिसमें अधिकारियों, कर्मचारिेयों के यहां लाखों-करोड़ों रूपयों की बेनामी संपत्ति मिल रही है, सरकार के एक साल की यही सच्चाई है।
देश का किसान खा रहे डंडे, यहां सिपाही करोड़ पति
जीतू पटवारी ने कहा कि धांधली का सोना मंत्रियों का है जो गाड़ियों में लावारिस मिलता है। हाल ही में भोपाल में 52 किलो सोना मिला, 11 करोड़ केश मिला है। मैं कहूंगा कि मोहन यादव की पर्ची बहुत महंगी है, सोने की थाल में सरकार खाना खा रही है और देश भर में किसान डंडे खा रहे हैं। यहां सिपाही ही करोड़पति है। एनसीआरबी के आंकड़े कहते हैं जमीन के सबसे ज्यादा घपले-घोटाले एमपी में ही हो रहे हैं। जिसमें मप्र टाप फाइव की श्रेणी में है।
हर महीने हो रही 35 करोड़ की उगाही
पटवारी ने कहा कि प्रदेश में आइटी की लगातार रेड हो रही है, आरटीओ का छापा मामले में सबसे छोटी मछ्ली सामने आई हैं। आरटीओ के अधिकारी का हवाला देते हुये उन्होंने बताया कि 35 करोड़ महीना की उगाही हो रही हैं। बीते 15 साल में 15 हजार करोड़ की धांधली हुई हैं। चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवारों को 06 – 06 करोड़ दिए गए। हेलीकॉप्टर से पैसा पहुंचाया गया। बीजेपी में चोरी के माल का रगड़ा चल रहा है। कांग्रेस विधायक विधानसभा में पूछते हैं कोई प्रश्न करते हैं तो भाजपा बताती नहीं केवल तीन दिन विधानसभा चली सरकार ने अपने कागजी काम निपटाये, बिल पास कराए और खत्म। उन्होंने कहा कि टेंडर में 50 प्रतिशत का खेल हो रहा है।
परिवहन विभाग के 20 साल के कार्यकाल की हो जांच
पटवारी ने कहा कि भोपाल के जंगल में मिली कार से न सिर्फ कला खजाना मिला है, बल्कि अब इस खजाने से जुड़े कई सियासतदार और अफसरों के चौंकाने वाले नाम भी सामने आने की आशंका है। पीसीसी चीफ ने कहा कि मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की छापामारी ने एक बड़े काले धन के नेटवर्क का पदार्फाश किया है। यह मुद्दा प्रदेश और देश की राजनीति, प्रशासन और न्याय व्यवस्था के लिए एक गंभीर चुनौती प्रस्तुत करता है। पार्टी ने निर्णय लिया है, हम अपना धर्म निभाएंगे। हम मांग करते हैं कि परिवहन विभाग मामले में सीबीआई या न्यायायिक जांच हो। हम हाई कोर्ट में याचिका दायर करेंगे। परिवहन विभाग के 20 साल के कार्यकाल की जांच होनी चाहिए।