मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का हेलीकॉप्टर शुक्रवार को इंदौर की एक नई कंक्रीट सड़क पर उतरा। यह अस्थायी हेलीपैड 9 किलोमीटर लंबी सड़क पर बनाया गया था, जो लव-कुश चौराहे से बाइपास तक फैली है। हेलीकॉप्टर के कुछ देर रुकने के बाद इसे आगर के लिए रवाना किया गया।
185 करोड़ की लागत से बन रही है सड़क
इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) द्वारा बनाई जा रही इस सड़क की चौड़ाई 60 मीटर और कुल लागत 185 करोड़ रुपये आंकी गई है। आईडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामप्रकाश अहिरवार ने बताया कि प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण के बाद इसे हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए सुरक्षित घोषित किया गया।
सड़क पर बैरिकेड्स और सुरक्षा के कड़े इंतजाम
अधिकारियों ने कहा कि यह सड़क अभी तक यातायात के लिए नहीं खोली गई है। हेलीकॉप्टर की लैंडिंग से पहले सड़क के दोनों ओर बैरिकेड्स लगाए गए थे।
विपक्ष का वार: कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
https://x.com/jitupatwari/status/1870110633141629046
विपक्षी कांग्रेस ने इस घटना को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री को टैग करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,”कर्ज, अपराध, भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी से ग्रस्त प्रदेश में सड़कों को लेकर नए खुलासे हुए हैं। मुझे उम्मीद है कि खुले भ्रष्टाचार से बनी ऐसी सड़कों पर आपका हेलीकॉप्टर जरूर उतरेगा!”
जनता के बीच चर्चा का विषय
यह घटना न केवल राजनीतिक विवाद का कारण बनी है, बल्कि लोगों के बीच भी चर्चा का विषय बन गई है। जनता यह सोचने पर मजबूर है कि क्या ऐसी सड़कों का सही उपयोग हो रहा है या यह महज दिखावे का माध्यम बन गई हैं।